Move to Jagran APP

स्टारबक्स और सरदारबक्श में नाम और लोगो को लेकर विवाद, कोर्ट तक पहुंचा मामला

स्टारबक्स एक अमेरिकन कंपनी है, जिसके 70 देशों में 28 हजार से भी ज्यादा आउटलेट हैं, जबकि भारत में स्टारबक्स के 125 आउटलेट हैं। वहीं सरदारबक्श के पांच आउटलेट हैं।

By Amit MishraEdited By: Updated: Wed, 29 Aug 2018 09:54 PM (IST)
Hero Image
स्टारबक्स और सरदारबक्श में नाम और लोगो को लेकर विवाद, कोर्ट तक पहुंचा मामला
नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। अमेरिकन कॉफी चेन स्टारबक्स और दिल्ली के काफी आउटलेट सरदारबक्श में नाम और लोगो को लेकर विवाद हो गया है। स्टारबक्श ने एक लॉ फर्म के माध्यम से दिल्ली हाई कोर्ट में सरदारबक्श के खिलाफ केस दायर किया है। गत एक अगस्त को हाई कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में स्थानीय कंपनी को कहा कि वे अपनी चेन का ब्रांड नेम बदलकर सरदार जी बक्श कर दें और इसका लोगो भी बदल दें। 

सरदारबक्श के पांच आउटलेट

दरअसल स्टारबक्स एक अमेरिकन कंपनी है, जिसके 70 देशों में 28 हजार से भी ज्यादा आउटलेट हैं, जबकि भारत में स्टारबक्स के 125 आउटलेट हैं। वहीं सरदारबक्श के पांच आउटलेट हैं। बता दें कि पहले भी अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय कंपनियों में नाम को लेकर विवाद होते रहे हैं। 2015 में लुधियाना के एक व्यापारी ने मिस्टर सिंह बर्गर किंग के नाम से आउटलेट खोल दिया था। इस पर अमेरिकन कंपनी बर्गर किंग ने केस किया तो स्थानीय व्यापारी को नाम बदलकर मिस्टर सिंह फूड किंग करना पड़ा था। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।