दिल्ली भाजपा कार्यकारिणी की बैठक आज, केजरीवाल सरकार के खिलाफ तैयारी होगी रणनीति
नगर निगमों के बकाया फंड को लेकर भाजपा शासित तीनों नगर निगमों के महापौर मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना दे रहे हैं। इन सभी विषयों पर पार्टी के नेता मंथन करेंगे। बैठक में कृषि कानूनों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम तय किए जाएंगे।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Sun, 13 Dec 2020 08:29 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की बैठक रविवार को होगी। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर इस बार बैठक दो दिनों के बजाय एक दिन की होगी। इसके साथ ही सभी संसदीय क्षेत्रों से नेता व सांसद वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये इस बैठक में शामिल होंगे। प्रदेश कार्यालय में कुछ प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे। आदेश गुप्ता के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। वर्तमान राजनीतिक हालात को देखते हुए पार्टी के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण बैठक है। इस समय दिल्ली की सीमाओं पर किसान कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।
नगर निगमों के बकाया फंड को लेकर भाजपा शासित तीनों नगर निगमों के महापौर मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना दे रहे हैं। इन सभी विषयों पर पार्टी के नेता मंथन करेंगे। बैठक में कृषि कानूनों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम तय किए जाएंगे। नगर निगमों के फंड को लेकर दिल्ली सरकार पर दबाव बढ़ाने की रणनीति भी तय की जाएगी। राजनीतिक प्रस्ताव भी पास किया जाएगा। कार्यकारिणी बैठक की शुरुआत रविवार सुबह दस बजे पंडित पंत मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय में होगी। यहां पर प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता सहित प्रदेश के अन्य नेता मौजूद रहेंगे।
हठधर्मी छोड़ निगमों का बकाया राशि जारी करें मुख्यमंत्री : रामबीर बिधूड़ी
निगमों के बकाया 13 हजार करोड़ रुपये भुगतान के लिए भाजपा ने शनिवार को प्रदर्शन किया। बदरपुर के मीठापुर में आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल नेता प्रतिपक्ष रामबीर बिधूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल को हठधर्मी छोड़कर उनके निवास के बाहर छह दिनों से धरने पर बैठे तीनों नगर निगमों के महापौरों से बातचीत करनी चाहिए। नगर निगमों का दिल्ली सरकार पर बकाया 13000 करोड़ रुपये का तुरंत भुगतान कराना चाहिए, जिससे कोरोना योद्धा स्वास्थ्य कर्मचारियों, शिक्षकों, सफाई कर्मचारियों व अन्य निगम कर्मियों के वेतन का भुगतान किया जा सके और नगर निगमों का काम सुचारु रूप से हो सके।
दक्षिणी दिल्ली जिला भाजपा अध्यक्ष रोहताश के साथ बदरपुर के मीठापुर चौक पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ आयोजित प्रदर्शन में शामिल रामबीर बिधूड़ी ने दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान कहा कि छह दिनों से सर्दी के इस मौसम में तीनों महापौर व नगर निगमों के वरिष्ठ पार्षद मुख्यमंत्री निवास के बाहर धरने पर बैठे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इन नेताओं से मिलना भी जरूरी नहीं समझा।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।