दिल्ली में ताजिया जुलूस निकालने के दौरान बवाल, वाहनों पर पथराव; लाठीचार्ज के दौरान एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल
राजधानी दिल्ली के बाहरी जिला में मोहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस निकालने के दौरान पथराव का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि उपद्रवियों ने महाराजा सूरजमल स्टेडियम में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की। उपद्रवियों ने पथराव किया और तलवारें लहराईं। घटना के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात है। दिल्ली पुलिस के दो वाहनों सहित कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sat, 29 Jul 2023 09:39 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। नांगलोई थाना क्षेत्र में मोहर्रम के दौरान ताजिया लेकर जुलूस के मार्ग परिवर्तन पर पुलिस की आपत्ति के बाद भीड़ एकाएक उग्र हो गई और जमकर बवाल काटा। रोहतक मेन रोड पर भीड़ ने जमकर पत्थरबाजी की। पत्थरबाजी की चपेट में न सिर्फ बसें बल्कि कई पुलिस वाहन भी आए।
पत्थरबाजी कर रही उग्र भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। इस पूरे प्रकरण में करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी को चोटें आई हैं। करीब एक घंटे के उत्पात के बाद पुलिस स्थिति नियंत्रित करने में सफल हो सकी। मामले की जांच की जा रही है।
ताजिया जुलूस के प्रवेश पर है रोक
नांगलोई इलाके में पिछले कई वर्ष से ताजिया के जुलूस का समापन सूरजमल स्टेडियम में होता था, लेकिन यहां भीड़ के जुटने से स्टेडियम की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता था, हरियाली भी खराब होती थी। इसे देखते हुए पिछले वर्ष से ही यहां ताजिया जुलूस के प्रवेश पर रोक है।तय मार्ग पर नहीं ले गए ताजिया
जानकारी के अनुसार, इस वर्ष अमन कमेटी की बैठक में तय किया गया था कि जुलूस को नांगलेाई चौक के पास से मोड़ लिया जाएगा, लेकिन जुलूस ने तय मार्ग की अनदेखी करते हुए इसे रोहतक रोड पर आगे बढ़ाना जारी रखा।
जुलूस जब सूरजमल स्टेडियम के पास पहुंची तो पुलिस ने इसे रुकने को कहा। पुलिस के रोकने के निर्देश पर भीड़ उग्र हो गई और जमकर पत्थरबाजी करने लगी। भीड़ में जिन लोगों के हाथों में तलवारें थी, उन्होंने तलवारें लहराना शुरू कर दिया।
सड़क पर लगा जाम
देखते ही देखते रोहतक रोड पर जाम लग गया। इस दौरान कई बसें जाम की चपेट में आ गई। जाम में बसों के नजर आने पर भीड़ ने बसों पर भी पथराव शुरू कर दिया। बसों में जो लोग बैठे थे, वे काफी डर गए। कुछ बस चालकों ने बस को आगे ले जाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने पीछा कर पत्थरबाजी जारी रखी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।