Move to Jagran APP

पीएम के नाम की स्पेलिंग गलत बताने पर छात्र की पिटाई, कान सूजा तो पता चला

उधर, गाजियाबाद में फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाले युवक के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 04 Aug 2018 02:33 PM (IST)
Hero Image
पीएम के नाम की स्पेलिंग गलत बताने पर छात्र की पिटाई, कान सूजा तो पता चला
फरीदाबाद (जेेएनएन)। सराय ख्वाजा क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में दो शिक्षिकाओं पर तीसरी कक्षा के बच्चे को बुरी तरह पीटने का आरोप लगा है। पिटाई से बच्चे का कान जख्मी हो गया। पिता के अनुसार, बच्चे का कसूर महज इतना था कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की स्पेलिंग गलत बताई थी। पिता ने बच्चे का बादशाह खान अस्पताल से मेडिकल कराया है और इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बच्चे के पिता ने बताया कि बेटा सराय ख्वाजा क्षेत्र में एक निजी स्कूल में पढ़ता है। शुक्रवार को स्कूल में अंग्रेजी और कंप्यूटर की शिक्षिकाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की स्पेलिंग गलत बताने पर पिटाई की थी। जब वह छुट्टी होने के बाद घर आया, तो कान में दर्द होने की बात पिता को बताई। पिता ने देखा तो उसका कान सूजा हुआ था। पिता ने कारण पूछा तो उसने पिटाई वाली बात बता दी। पिता का आरोप है कि वे पिटाई की शिकायत करने स्कूल गए थे, लेकिन प्रधानाचार्य ने कहा कि जो मर्जी कर लो, बच्चे गलती करेंगे तो पिटेंगे ही। 

युवक ने फेसबुक पर डाला आपत्तिजनक पोस्ट, रिपोर्ट दर्ज

उधर, गाजियाबाद में फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाले युवक के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने थाने पहुंचकर तहरीर दी थी।

हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री अमित त्यागी ने बताया कि गांव बसंतपुर सैंतली निवासी इमरान ने नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की है। युवक ने हिंदू समाज के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इससे नाराज हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार सुबह थाने पहुंचकर तहरीर दी है।

इसमें लिखा है कि इस पोस्ट से कांवड़ यात्रा के दौरान माहौल बिगड़ सकता है। अमित त्यागी ने बताया कि उक्त युवक काफी समय से भड़काऊ व आपित्तजनक पोस्ट कर रहा है। इसकी वजह से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। इस संबंध में एसओ लक्षेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर गांव बसंतपुर सैंतली निवासी इमरान के खिलाफ आइटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।