कोचिंग सेंटर हादसा: दिल्ली मेयर के घर के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने किया ABVP छात्रों पर लाठीचार्ज
Old Rajendra Nagar Coaching Center दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव यूपीएससी कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद अभ्यर्थियों में उबाल है। पानी में डूबने से दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरी दिल्ली को झकझोर दिया है। प्रदर्शन कर रहे छात्र दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
एएनआई, नई दिल्ली। ओल्ड राजेंद्र नगर में राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन अभ्यर्थियों की मौत के बाद छात्रों में उबाल है। ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्र इकट्ठा होकर विरोध-प्रधर्शन कर रहे हैं। वहीं, दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय के घर के बाहर छात्रों और एबीवीपी का भी प्रदर्शन चल रहा है। इस दौरान मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया और छात्रों पर लाठीचार्ज कर उन्हें तितर-बितर किया।
शैली ओबेरॉय के आवास के बाहर एबीवीपी के एक कार्यकर्ता ने उनके पोस्टर पर कालिख पोत दी। वह घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।
#WATCH | ABVP members protest outside the residence of Delhi Mayor Shelly Oberoi, against the death of 3 students after the basement of a coaching institute in Old Rajinder Nagar was filled with water yesterday. pic.twitter.com/sagluJmg2C
— ANI (@ANI) July 28, 2024
अवैध कोचिंग सेंटरों के खिलाफ करें कार्रवाई: शैली ओबेरॉय
ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि 3 बच्चों की मौत होना बेहद दुखद है। मैंने एमसीडी कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर दिल्ली के ऐसे सभी कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दोषारोपण का खेल न खेलकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, इस साल की बारिश ने 88 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है, एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और दिल्ली जल बोर्ड जलभराव की समस्या के खिलाफ 24 घंटे काम कर रहें है।राजेंद्र नगर में छात्रों की मौत पर भड़के LG
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई कोचिंग सेंटर की घटना पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक्स पर पोस्ट किया, "मैंने संभागीय आयुक्त से मंगलवार तक घटना के हर पहलू को शामिल करते हुए एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है। हालांकि प्रशासन की उदासीनता और कोचिंग संस्थान चलाने वालों के आपराधिक कदाचार के कारण खोए गए अनमोल युवा जीवन को कोई भी वापस नहीं ला सकता है, लेकिन जिन लोगों की जान गई है और उनके दोषियों को सजा दी जाएगी।"ये भी पढ़ें- दिल्ली के कोचिंग सेंटर हादसे में हैदराबाद की एक छात्रा की भी मौत, केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने जताया शोक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।