JNU PhD Admission: जेएनयू में पीएचडी के लिए कब से होंगे दाखिले, प्रशासन ने एडमिशन पर दिया अपडेट
JNU PhD Admission 2024 जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पीएचडी प्रवेश की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं होने से छात्रों में भारी गुस्सा है। अब इसको लेकर JNU प्रशासन ने बड़ा अपडेट दिया है। इससे पहले गुरुवार को जेएनयू छात्र संघ के नेतृत्व में छात्रों के एक दल ने विभाग में अधिकारियों से मुलाकात की थी। पढ़ें अधिकारियों ने एडमिशन को लेकर क्या कुछ कहा?
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में अब तक पीएचडी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। छात्रों में इसको लेकर आक्रोश है। बृहस्पतिवार को जेएनयू छात्र संघ के नेतृत्व में छात्रों के एक दल ने प्रवेश विभाग में अधिकारियों से मुलाकात की और जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू करने की अपील की। जेएनयू के अधिकारियों का कहना है कि अगले हफ्ते प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय समेत दूसरे संस्थानों ने पीएचडी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेकिन, जेएनयू में अभी तक प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। विश्वविद्यालय के प्रवेश शाखा के अधिकारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से नेट का डेटा नहीं भेजा है।
नेट का डेटा आने के बाद शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया-JNU
उनको रिमांइडर भेजा गया है। सोमवार तक वह भेज देंगे। डेटा सही होगा, तो एक दिन बाद ही प्रवेश प्रक्रिया की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। जेएनयूएसयू अध्यक्ष धनंजय ने कहा कि हमने कहा है कि प्रवेश प्रक्रिया से पहले प्रोस्पेक्टस तो जारी कर ही दिया जाना चाहिए। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई ठोस जानकारी नहीं दी जा रही है कि प्रवेश प्रक्रिया शुरू क्यों नहीं कर रहे।पीएचडी प्रवेश यूजीसी नेट के जरिये हो रहे हैं, हमारी मांग जेएनयू प्रवेश परीक्षा से प्रक्रिया पूरी करानी की रही है। उसको न कर, नेट परीक्षा के से प्रवेश दिए जा रहे हैं और इससे प्रवेश में देरी हो रही है। धनंजय ने कहा कि कोरियन स्टडी, इन्फार्मल लेबर स्टडी, स्कूल आफ आर्ट एंड एस्थेटिक्स ऐसे केंद्र हैं, जिनके लिए सीधे कोई नेट परीक्षा नहीं होती।
'छात्र सिर्फ विरोध के लिए परीक्षा कराने पर अड़े'
जेएनयू प्रशासन ने इन केंद्रों में प्रवेश के लिए अलग से परीक्षा कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन उसको लेकर अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है। अधूरी तैयारी के जरिये नेट से पीएचडी प्रवेश की प्रक्रिया छात्रों पर थोपी जा रही है। जेएनयू प्रवेश शाखा के एक अधिकारी ने कहा, कोरियन को नेट में शामिल करने के लिए यूजीसी को पत्र भेजे गए हैं और एक बार फिर पत्र भेजा जा रहा है।इनफॉर्मल लेबर स्टडी और स्कूल ऑफ आर्ट एंड एस्थेटिक्स में प्रवेश दूसरे नेट के पेपरों के जरिये लिया जा सकता है, उनका पाठ्यक्रम इन विषयों जैसा होता है। लेकिन, छात्र सिर्फ विरोध के लिए परीक्षा कराने पर अड़े हुए हैं। आर्ट एंड एस्थेटिक्स में प्रवेश के लिए थिएटर और विजुअल आर्ट के पेपर और इनफॉर्मल लेबर में अर्थशास्त्र के जरिये प्रवेश लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के सराय काले खां चौक का बदलेगा नाम, महान क्रांतिकारी के नाम पर होगी नई पहचान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।