दिल्ली में विद्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री के साथ लगाई मस्ती की पाठशाला, शिक्षक बन पूछे रोचक सवाल
यमुनापार के एक स्कूल के विद्यार्थियों ने उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया व शिक्षा अधिकारियों के साथ मस्ती की पाठशाला लगाई। सर्वोदय कन्या व बाल विद्यालय यमुना विहार सी ब्लाक नंबर एक के नौंवी व 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने उनके स्कूली दिनों के जुड़े कुछ रोचक सवाल पूछे।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Tue, 07 Sep 2021 05:27 PM (IST)
नई दिल्ली [रितु राणा]। आइएनए स्थित त्यागराज स्टेडियम में यमुनापार के एक स्कूल के विद्यार्थियों ने उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया व शिक्षा अधिकारियों के साथ मस्ती की पाठशाला लगाई। सर्वोदय कन्या व बाल विद्यालय यमुना विहार सी ब्लाक नंबर एक के नौंवी व 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने उनके स्कूली दिनों के जुड़े कुछ रोचक सवाल पूछे। इस दौरान विद्यार्थी नमन शर्मा, रितिका शर्मा, फिजा, उमैना खान, सलोनी तोमर, ऋचा शर्मा ने शिक्षक की भूमिका निभाई और मनीष सिसोदिया, दिल्ली के प्रधान शिक्षा सचिव राजेश प्रसाद, शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय और अतिरिक्त शिक्षा निदेशक डा. रीता शर्मा ने अपने स्कूल के दिनों की यादों में खोकर एक छात्र की भूमिका अदा करते हुए उनके सभी सवालों के जवाब दिए।
इस दौरान छात्र नमन शर्मा ने पूछा जब आपकी बचपन की पसंदीदा फिल्म कौन सी है। छात्रा रितिका शर्मा ने पूछा कि आप अपनी कक्षा में सबसे आगे वाली पंक्ति में बैठते थे या पीछे बैठते थे।
इन सवालों के अतिरिक्त विद्यार्थियों ने पूछा कि स्कूल में उनका पसंदीदा विषय कौन सा था, किस विषय से उन्हें डर लगता था, अपने स्कूल की कोई याद साझा करें, क्या आपने कभी स्कूल बंक किया या कोई पीरियड बंक किया है, स्कूल में अपनी क्लास में आप सबसे आगे वाले बेंच पर बैठते थे या सबसे पीछे, आपका पसंदीदा खेल कौन सा था, आप अपनी गर्मियों की छुट्टियां कैसे बिताते थे, क्या आपको अपने सभी दोस्तों के नाम याद हैं तो कुछ दोस्तों के नाम हमें भी बताएं और इनमें आपका फेवरेट दोस्त कौन था और क्यों था, आपने हिडेन टैलेंट के बारे में बताएं आदि।
इस रोचक चर्चा दौरान विद्यार्थियों के मार्गदर्शक शिक्षक संजय प्रकाश शर्मा, प्रेरणा चंदेल, रेनु व शशि बाल भी मौजूद रहे। इस दौरान दिल्ली के प्रधान सचिव एच राजेश प्रसाद और शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश ने भी विद्यार्थियों के हौसलों को सराहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।