Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दिल्ली से रवाना होते ही सुहेलदेव एक्सप्रेस की बत्ती हुई गुल, गुस्साए यात्रियों ने TTE को टॉयलेट में किया बंद

सुहेलदेव एक्सप्रेस जब आनंद विहार टर्मिनल से निकली तो उसके कुछ ही देर बाद ट्रेन के दो कोच बी-1 और बी-2 में पावर फेल्योर होने के चलते बत्ती गुल हो गई। इससे यात्रियों में रोष बढ़ गया। पहले तो उन्होंने टीटीई से इसका कारण पूछा जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो यात्री झल्ला गए और टीटीई को कोच के टॉयलेट में बंद कर दिया और खूब हंगामा किया।

By Jagran NewsEdited By: Pooja TripathiUpdated: Sat, 12 Aug 2023 11:19 AM (IST)
Hero Image
सुहेलदेव एक्स्प्रेस स्टेशन पर खड़ी और पुलिस के जवान यात्रियों को आश्वासन देते हुए।

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय रेल का नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक माना जाता है। यहां रोजाना हजारों ट्रेनों में करोड़ों लोग यात्रा करते हैं। शुक्रवार को भी एक ऐसी ही यात्रा सुहेलदेव एक्स्प्रेस के यात्रियों ने दिल्ली के आनंद विहार से यूपी के गाजीपुर के लिए शुरू की। हालांकि यात्रा शुरू करने के बाद कुछ ऐसा हुआ कि ट्रेन के दो कोचों के यात्री आगबबूला हो गए।

दरअसल सुहेलदेव एक्सप्रेस जब आनंद विहार टर्मिनल से निकली तो उसके कुछ ही देर बाद ट्रेन के दो कोच बी-1 और बी-2 में पावर फेल्योर होने के चलते बत्ती गुल हो गई। इससे यात्रियों में रोष बढ़ गया।

पहले तो उन्होंने टीटीई से इसका कारण पूछा जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो यात्री झल्ला गए और टीटीई को कोच के टॉयलेट में बंद कर दिया और खूब हंगामा किया।

— Press Trust of India (@PTI_News) August 11, 2023