दुबई में पकड़े गए सुखमीत सिंह को प्रत्यर्पण पर जल्द लाया जाएगा दिल्ली
दिल्ली पुलिस व भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सुखमीत से इसलिए पूछताछ करेगी क्योंकि आइएसआइ के इशारे पर यह पंजाब के खालिस्तान समर्थक आतंकियों व शूटरों के जरिए पंजाब समेत कई राज्यों में दक्षिणपंथी नेताओं की हत्याएं करवा चुका है।
By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 09 Dec 2020 07:47 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पंजाब के तरनतारन में बीते 16 अक्तूबर को शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संघु की हत्या कराने वाले मुख्य साजिशकर्ता सुखमीत सिंह उर्फ सुख भिखारीवाला को भी स्पेशल सेल व आइबी की सूचना पर दुबई पुलिस ने दुबई में हिरासत में ले लिया है। सुखमीत लंबे अरसे से पंजाब छोड़ दुबई भाग गया था और वहां रहते हुए खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठनों व पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए काम कर रहा था। स्पेशल सेल सूत्रों के मुताबिक सुखमीत सिंह को प्रत्यर्पण पर दिल्ली लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक हफ्ते के अंदर उसे दिल्ली लाया जाएगा। यहां सघन पूछताछ के बाद उसे पंजाब पुलिस को सौंप दिया जाएगा। दिल्ली पुलिस व भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सुखमीत से इसलिए पूछताछ करेगी क्योंकि आइएसआइ के इशारे पर यह पंजाब के खालिस्तान समर्थक आतंकियों व शूटरों के जरिए पंजाब समेत कई राज्यों में दक्षिणपंथी नेताओं की हत्याएं करवा चुका है। अकेले पंजाब में तीन साल पहले 8 दक्षिणपंथी नेताओं की हत्या कराई गई थी।
खालिस्ताल मूवमेंट व कश्मीर आंदोलन के विरोध में खुलकर बोलने वाले नेताओं को आइएसआइ व सुखमीत सिंह निशाना बनाते थे। स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए खालिस्तान समर्थक दो आतंकी गुरजीत सिंह व सुखदीप सिंह से पूछताछ में सेल व सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि इनके आका सुखमीत सिंह के निर्देश पर ही दोनों ने पंजाब के अन्य शूटरों के साथ मिलकर शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह की हत्या की थी।
सुखमीत दुबई में छिपा हुआ है। उसके बाद सेल व आइबी ने विदेश मंत्रालय के जरिए दुबई पुलिस को सुखमीत के ठिकाने के बारे में जानकारी मुहैया कराई। दुबई पुलिस ने तीन दिन पहले सुखमीत सिंह को हिरासत में लेकर सेल व आइबी को इसकी जानकारी दे दी।
गुरजीत सिंह व सुखदीप सिंह के अलावा सेल ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के जिन तीन आतंकियों शाबिर अहमद गोरजी, मुहम्मद अयुब पठान व रियाज राठेर को सोमवार सुबह शकरपुर से गिरफ्तार किया था उन सभी से लोधी कालोनी स्थित स्पेशल सेल के दफ्तर में सेल व सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही है। पांचों को फिलहाल चार के रिमांड पर लिया गया है। जरूरत पड़ने पर दोबारा भी रिमांड पर लेने की कोशिश की जाएगी। Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।