Delhi: समर फील्ड्स स्कूल को बार-बार क्यों मिल रही बम से उड़ाने की धमकी? कारण जानने में जुटी पुलिस
Delhi News राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से समर फील्ड्स स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। स्कूल के प्रबंधक के पास गुरुवार देर रात में धमकी भरा ई-मेल आया था। उन्होंने सुबह देखा तो हड़कंप मच गया। इस दौरान 10 मिनट के अंदर स्कूल को खाली दिया गया। पहले भी इस स्कूल को धमकियां मिल चुकी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। ग्रेटर कैलाश-1 स्थित समर फील्ड्स स्कूल Summer Fields School को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शुक्रवार को स्कूल में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही Delhi Police मौके पर पहुंची और स्कूल को खाली कराया। पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वाड ने तुरंत स्कूल में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान स्कूल परिसर में कोई संदिग्ध विस्फोटक नहीं मिला। इस स्कूल को तीन महीने पहले भी ऐसी धमकी दी गई थी। इस स्कूल को बार-बार धमकी क्यों मिल रही है, पुलिस इसका कारण जानने में जुट गई है।
गुरुवार रात में भेजा था मैसेज
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि ग्रेटर कैलाश-1 की कैलाश कॉलोनी में स्थित समर फील्ड्स स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अज्ञात आरोपित ने गुरुवार रात करीब 8.24 बजे ई-मेल भेजा। इसमें लिखा था कि स्कूल परिसर में बम रखा गया है। स्कूल प्रबंधन ने सुबह ई-मेल देखा तो अफरा-तफरी मच गई। तभी पुलिस को सूचना दी गई।इसके बाद भारी संख्या में पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वाड मौके पर पहुंची। एहतियात के तौर पर बच्चों और स्टाफ को स्कूल से बाहर निकाला गया। यहां करीब एक घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस को स्कूल के अंदर बम नहीं मिला।पुलिस उपायुक्त ने बताया कि ई-मेल भेजने वाले संदिग्ध के बारे में पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी ने ई-मेल भेजकर अफवाह फैलाई है।
ई-मेल देखते ही 10 मिनट में खाली कराया स्कूल
धमकी भरा ई-मेल देखते ही प्रबंधक ने पुलिस की मदद से 10 मिनट में ही स्कूल को खाली करा दिया। समर फील्ड्स स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी अग्रवाल ने बताया कि हमें देर रात एक ई-मेल मिला था। उन्होंने समय पर पहुंच कर छानबीन व मदद करने के लिए पुलिस का आभार जताया है। उनका कहना है कि अभिभावकों ने भी धैर्य से काम लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।