वर्षों तक मुंबई पुलिस की नींद उड़ाने वाला सुपर चोर बंटी अरेस्ट, इसकी एक खूबी जानकर होंगे हैरान
पहली बार बंटी ने मुंबई में गर्लफ्रेंड के लिए साइकिल चोरी कर अपराध की दुनिया में कदम रखा था।
नई दिल्ली (जेएनएन)। साल 2008 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'ओए लक्की, लक्की ओए' में सुपर चोर बंटी की जिंदगी ने एक युवक के दिलोदिमाग पर ऐसी छाप छोड़ी कि वह नौकरी छोड़कर अपराधी बन गया। उसने मुंबई में गर्लफ्रेंड के लिए साइकिल चोरी कर अपराध की दुनिया में कदम रखा और शातिर चोर बनकर दिल्ली से लेकर मुंबई पुलिस तक नींद उड़ा रखी थी।
इसके बाद वहां की पुलिस की दबिश बढ़ने पर दिल्ली आकर शाहदरा व दिल्ली के विभिन्न इलाकों में वारदात करने लगा। आखिरकार, गीता कॉलोनी के थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपित की पहचान साहिब उर्फ साबू उर्फ बंटी (28) के रूप में हुई है।
वह मूल रूप से गांव चिप्पीपाड़ा, नगीना, बिजनौर का रहने वाला है। उसने फिल्म से प्रभावित होकर ही अपना नाम बंटी रखा था। शानोशौकत वाली जिंदगी जीने वाला साबू खुद को गरीबों के हमदर्द के रूप में भी पेश करता था और हर शुक्रवार को जरूरतमंदों के बीच चोरी का माल बांटता था।
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त नूपुर प्रसाद ने बताया कि साबू पिछले पांच साल में सौ से ज्यादा वारदात कर चुका था, जिनमें सिर्फ शाहदरा थाना क्षेत्र की 41 वारदात शामिल हैं।