Move to Jagran APP

दिल्ली HC के पूर्व जज जयंत नाथ को सुप्रीम कोर्ट ने DERC का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जयंत नाथ दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया है। सुप्रीम कोर्ट ने DERC के चेयरपर्सन की नियुक्ति के मामले में कहा था कि केजरीवाल और वीके सक्सेना को अपने राजनीतिक दांव-पेंच से ऊपर उठकर साथ में मामला हल करना पड़ेगा। बता दें कि लंबे समय से दोनों के बीच नियुक्ति को लेकर खींचतान चल रही थी।

By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Fri, 04 Aug 2023 04:45 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली HC के पूर्व जज जयंत नाथ को सुप्रीम कोर्ट ने DERC का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया
नई दिल्ली, एएनआई। लंबे समय दिल्ली विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति के विवाद पर विराम लग गया है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जयंत नाथ दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया है।

LG और सीएम को साथ बैठने की दी थी सलाह

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि  वह संवैधानिक पदाधिकारी हैं और उन्हें अपनी कलह से ऊपर उठना होगा। एलजी और मुख्यमंत्री को एक साथ बैठना चाहिए और डीईआरसी के अध्यक्ष के लिए एक नाम पर सुझाव करने चाहिए। साथ ही कोर्ट ने कहा कि दोनों पदाधिकारी सुझाव को डीईआरसी के अध्यक्ष के हमें एक नाम बताएं।

19 जुलाई को केजरीवाल और सक्सेना ने की मुलाकात

इसके बाद 19 जुलाई को दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच DERC के चेयरपर्सन की नियुक्ति के लिए बैठक हुई। बैठक में दोनों ने चेयरपर्सन के कैंडिडेट्स के नामों को लेकर चर्चा की। इस बैठक के पहले दिल्ली सरकार ने तीन नामों पर राय पक्की कर ली थी।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 4 जुलाई को दिल्ली सरकार की याचिका पर केंद्र सरकार और अटार्नी जनरल को नोटिस जारी करते हुए कहा कि जस्टिस उमेश कुमार का डीईआरसी के अध्यक्ष पद पर शपथ ग्रहण फिलहाल टला रहेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।