Move to Jagran APP

स्वाति मालीवाल ने अपनी प्रोफाइल से हटाई केजरीवाल की फोटो, CCTV फुटेज को लेकर कही ये बात

स्वाति मालीवाल ने एक्स प्रोफाइल से केजरीवाल की फोटो हटाकर प्रोफाइल को ब्लैक कर दिया है। इससे पहले उन्होंने जेल में बंद केजरीवाल की फोटो को प्रोफाइल पर लगाया था। वहीं उन्होंने घटना को लेकर एक नया खुलासा भी किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया- मुझे सूचना मिली है कि अब ये लोग घर के CCTV से छेड़छाड़ करवा रहा है।

By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 17 May 2024 10:03 PM (IST)
Hero Image
स्वाति मालीवाल ने अपनी प्रोफाइल से हटाई केजरीवाल की फोटो।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपनी सोशल मीडिया साइट 'एक्स' की प्रोफाइल से केजरीवाल की फोटो हटा ली है। इसकी जगह उन्होंने प्रोफाइल को ब्लैक कर दिया है। इससे पहले उन्होंने जेल में बंद केजरीवाल की फोटो को प्रोफाइल पर लगाया था। वहीं उन्होंने घटना को लेकर एक नया खुलासा भी किया है।  

स्वाति मालीवाल ने सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया- मुझे सूचना मिली है कि अब ये लोग घर के CCTV से छेड़छाड़ करवा रहा है। उन्होंने पोस्ट को दिल्ली पुलिस को टैग किया है। 

वायरल वीडियो पर स्वाति की प्रतिक्रिया

इससे पहले उन्होंने वायरल वीडियो को लेकर एक और ट्वीट किया- हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधी बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके खुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।

'बीजेपी के इशारे पर स्वाति ने दिया घटना को अंजाम'

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने स्वाति पर बीजेपी के इशारे पर सीएम केजरीवाल को बदनाम करने का आरोप लगाया।उन्होंने दावा किया कि जबसे सीएम केजरीवाल जेल से बाहर आए हैं, तब से बीजेपी उन पर किसी न किसी मामले में झूठे आरोप लगाना चाह रही थी। इसके लिए उन्होंने स्वाति मालीवाल का चेहरा इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ही 13 मई को उन्हें सीएम ऑफिस भेजा था, जबकि सीएम केजरीवाल उस दिन अपने आवास पर ही नहीं थे। 

ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल के साथ 13 मई को क्या हुआ था? दिल्ली पुलिस ने CM आवास पर किया सीन रीक्रिएट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।