'CM आवास के बाहर फेंक दूंगी सीवर का पानी', जानिए क्यों आगबबूला हुईं स्वाति मालीवाल
किराड़ी क्षेत्र की शीशमहल कॉलोनी की दयनीय स्थिति पर चिंता जताते हुए राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने कहा है कि यदि इसकी स्थिति में जल्द सुधार नहीं किया गया तो वह यहां भरे सीवर के पानी को टैंकर में भरकर सीएम आवास के बाहर फेंकेंगी। स्वाति ने सोमवार को शीशमहल कालोनी का दौरा किया। उन्होंने बताया कि यहां न सड़क है न सीवरेज व्यवस्था।
नई दिल्ली। किराड़ी क्षेत्र की शीशमहल कॉलोनी की दयनीय स्थिति पर चिंता जताते हुए राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने कहा है कि यदि इसकी स्थिति में जल्द सुधार नहीं किया गया तो वह यहां भरे सीवर के पानी को टैंकर में भरकर सीएम आवास के बाहर फेंकेंगी। स्वाति ने सोमवार को शीशमहल कालोनी का दौरा किया।
उन्होंने बताया कि यहां न सड़क है, न सीवरेज व्यवस्था, न ही पीने के लिए साफ पानी और न ही स्वच्छता। उन्होंने कहा कि जगह-जगह खुले नाले और कूड़े के ढेर से स्थानीय निवासियों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में जलभराव के बीच खुले तारों के कारण करंट लगने से कई जानें भी गई हैं।
उन्होंने कहा, लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित करना दिल्ली के करदाताओं के साथ अन्याय है। सरकार तुरंत कदम उठाए, ताकि इस कालोनी के निवासियों को गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार मिल सके।दिल्ली के 2 “Sheesh Mahal”
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 28, 2024
नर्क भी शायद इससे बेहतर होगा.. कल किराड़ी की “शीश महल कॉलोनी” के लोगों से मिलने गई।
एक शीश महल है 6 करोड़ के पर्दे और 10 लाख के ToTo टॉयलेट वाला और एक शीश महल कॉलोनी जहां टैक्सपेयर के पास ना सड़क है, ना पानी, ना साफ़ सफ़ाई। जगह जगह नाले खुले हुए… pic.twitter.com/tGcJfDFNSG
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।