Move to Jagran APP

'15 दिन में हालात नहीं सुधरे तो...', CM आवास पहुंचकर स्वाति मालीवाल ने दी सरकार को चेतावनी

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने द्वारका विधानसभा के सागरपुर इलाके का दौरा किया जहां स्थानीय निवासियों को महीनों से गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसी क्रम में उन्होंने एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी के घर से इस गंदे पानी का नमूना इकट्ठा किया। उन्होंने कहा कि जनता के दर्द को सरकार समझे और तुरंत सुधार करे।

By ajay rai Edited By: Sonu Suman Updated: Sat, 02 Nov 2024 08:49 PM (IST)
Hero Image
CM आवास पहुंचकर स्वाति मालीवाल ने दी सरकार को चेतावनी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने शनिवार को गंदे पानी का नमूना सीएम आवास के बाहर रखकर इसे दीवाली का विशेष उपहार बताते हुए दिल्ली सरकार को तत्काल समाधान की मांग की।

स्वाति ने द्वारका विधानसभा के सागरपुर इलाके का दौरा किया, जहां स्थानीय निवासियों को महीनों से गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसी क्रम में उन्होंने एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी के घर से इस गंदे पानी का नमूना इकट्ठा किया। उन्होंने कहा कि जनता के दर्द को सरकार समझे और तुरंत सुधार करे।

अगली बार पानी के टैंकर से छिड़काव कराऊंगी: स्वाति

राज्यसभा सदस्य ने मथुरा रोड स्थित सीएम आवास के बाहर गंदे पानी से भरे बोतले से कुछ हिस्सा वहीं पर गिराया और आधा सीएम अवास के बाहर रख दिया। मालीवाल ने कहा कि अगर हालात 15 दिन में नहीं सुधरे तो अगली बार पानी का टैंकर लाकर मुख्यमंत्री के निवास पर छिड़काव किया जाएगा।

मालीवाल ने सीएम आतिशी के निवास पर गंदे पानी की बोतल छोड़ते हुए कहा कि यह पानी खुद पीकर देखिए ताकि जनता के दर्द का अहसास हो सके। अगर दिल्ली सरकार जल्द ही पानी की गुणवत्ता सुधारने के लिए ठोस कदम नहीं उठाती है, तो जनता के हक के लिए मैं किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।

2015 से सुन रहे हैं कि सब ठीक हो जाएगा: स्वाति

स्वाति मालीवाल ने कहा, "सागरपुर, द्वारका के लोगों ने मुझे फोन किया था कि वहां की स्थिति बहुत खराब है। मैं एक घर में गई और वहां काले पानी की आपूर्ति की जा रही थी। मैंने उस काले पानी को एक बोतल में भर लिया और मैं वो पानी यहां मुख्यमंत्री आवास पर लाई हूं। 2015 से हम सुन रहे हैं कि अगले साल सब ठीक हो जाएगा।"

उनको शर्म नहीं आती, दिल्ली ये पानी पीएगा: स्वाति

उन्होंने कहा कि वो काला पानी जो मैं लेकर आई हूं, यह देखकर उनको शर्म नहीं आती कि क्या ये दिल्ली पीएगा? मुख्यमंत्री जी, ये तो एक नमूना था, अगर पंद्रह दिन के अंदर पूरी दिल्ली की पानी की सप्लाई ठीक नहीं की तो मैं इतना पानी भर कर लाऊंगी कि वो इस पानी से नहा सकती हैं। 

उन्होंने कहा कि छठ पूजा नजदीक है, कल दिवाली थी और दिल्ली का ये हाल है। कौन इस पानी को पीकर जिंदा रह सकता है? मुख्यमंत्री जल मंत्री भी हैं। क्या उनका काम हर दिन दस प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मजाक उड़ाना है?

यह भी पढ़ें- 'UP-हरियाणा के लोगों को दिल्ली क्यों आना पड़ रहा', केजरीवाल ने BJP से क्यों किया सवाल?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।