नौकरी छोड़ अन्ना आंदोलन का बनीं हिस्सा, अब केजरीवाल ने दिया बड़ा तोहफा; स्वाति मालीवाल बनेंगी राज्यसभा सदस्य
स्वाति मालीवाल को आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। वह फिलहाल नौ सालों से दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की चेयरपर्सन पद पर बनीं हुई हैं। वह पहली बार राज्यसभा उम्मीदवार बनाई गई हैं। स्वाति की छवि एक ईमानदार और कर्मठ महिला के तौर पर बनी है। महिलाओं से जुड़ी हर मुद्दों पर उन्होंने आवाज बुलंद किया। आइए पढ़ते हैं उनके जीवन परिचय को।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल को आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। वह फिलहाल नौ सालों से दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की चेयरपर्सन पद पर बनीं हुई हैं। वह पहली बार राज्यसभा उम्मीदवार बनाई गई हैं। स्वाति की छवि एक ईमानदार और कर्मठ महिला के तौर पर बनी है। दिल्ली में घटित हर घटनाओं पर वह पुलिस को नोटिस भेजती रही है। न सिर्फ केंद्र सरकार बल्कि केजरीवाल सरकार से भी दिल्ली की सुरक्षा को लेकर काम करने की गुजारिश करती रही है।
स्वाति मालीवाल का जन्म 15 अक्टूबर 1984 को गाजियाबाद हुआ था, लेकिन उनकी शिक्षा-दीक्षा अलग-अलग शहरों में हुई है। 2002 में उन्होंने एमिटी स्कूल, नोएडा से इंटरमीडिएट किया। 2006 में दिल्ली के आईपी विश्विवद्यालय से सूचना प्रौद्योगिकी में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही समाजसेवा की ओर उनका रुझान हुआ और वह पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन ग्रीनपीस से जुड़ गईं। इसके बाद अरविंद केजरीवाल के एनजीओ ‘परिवर्तन’ के लिए काम किया। इस दौरान उन्होंनने जन वितरण प्रणाली में सुधार लाने और सूचना का अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक किया।
ये भी पढ़ें- 'CBI जांच का स्वागत है, लेकिन स्वास्थ्य सचिव को क्यों बचा रहा केंद्र', नकली दवाओं के मामले की सीबीआई जांच पर सौरभ भारद्वाज
जॉब छोड़ कर अन्ना आंदोलन से जुड़ी स्वाति
स्वाति मालीवाल ने बताया था कि वह बचपन से ही यौन उत्पीड़न का शिकार होती रही है। उन्हें वहीं से महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की समझ विकसित हुई। वह पढ़ाई में अच्छी थी, तो डर के साये में रहने के बाद भी दिल लगा कर पढ़ाई की। स्वाति ने इंजिनीयरिंग की पढ़ाई के बाद जॉब किया, लेकिन बाद में समाज के लिए कुछ अच्छा करने की चाह में जॉब छोड़ कर अन्ना आंदोलन से जुड़ीं। वह अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण और किरण बेदी के साथ कोर कमिटी में रह कर उसे लीड भी किया।
2015 में बनीं डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष
स्वाति ने साल 2015 में 31 साल की उम्र में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के पद की कमान संभाली थी। तब दिल्ली की जनता के लिए उनका नाम भले ही नया हो, लेकिन अब महिलाओं को सुरक्षित करने की उनकी लगन और महिलाओं से जुड़े हर मामलों पर उनकी निष्पक्षता से आज हर दिल्लीवासी को उनका नाम कंठस्थ है। स्वाति हर बार अपने अलग अंदाज से महिलाओं से लेकर बच्चियों पर हो रहे जुर्म और अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद करती आयी हैं। उन्होंने अध्यक्ष बनते ही जीबी रोड के तमाम कोठों को नोटिस जारी करके अपने इरादे जाहिर कर दिए थे।कई अहम मु्द्दों को लेकर उठाई आवाज
स्वाति मालीवाल को साल 2015 में दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। बतौर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष उन्होंने एसिड अटैक, यौन उत्पीड़न और महिला सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों का समाधान निकालने के लिए पहल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। महिलाओं के कल्याण और उनके अधिकारों के लिए किए गए उनके प्रयासों के चलते आज वो भारत में सामाजिक एक्टिविज्म के क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख चेहरा हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।