Swiss Woman Murder: पूछताछ में बार-बार बयान बदल रहा गुरप्रीत, अब मानव तस्करी के पहलू की जांच करेगी दिल्ली पुलिस
स्विट्जरलैंड की महिला की हत्या के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब दिल्ली पुलिस मानव तस्करी के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। यह जांच भी आरोपित गुरप्रीत के दावों के बाद शुरू की गई है। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस को आरोपित कई कहानियां बता रहा है लेकिन पुलिस को उसकी बातों पर भरोसा नहीं हो रहा है।
By Sonu RanaEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Mon, 23 Oct 2023 08:45 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। स्विट्जरलैंड की रहने वाली नीना बर्जर के मामले में पुलिस मानव तस्करी के पहलू से भी जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो इस बात की आशंका है कि गुरप्रीत किसी मानव तस्करी से जुड़े गिरोह का हिस्सा हो और स्विस महिला से इसे लेकर सहयोग मांगा हो। उसके इन्कार करने पर हत्या कर दी गई हो। इस दिशा में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
नीना बर्जर को इस बार भारत बुलाने की सिर्फ यही वजह भी हो सकती है। आरोपित के घर से मिली दो करोड़ रुपये से ज्यादा नकदी भी मानव तस्करी में शामिल होने शक पैदा कर रही है। हालांकि इस पहलू पर पुलिस अधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कह रही है।
Also Read-
Delhi Murder News: तीसरी बार दिल्ली आई थी विदेशी महिला, बॉयफ्रेंड ने जंजीर से हाथ-पैर बांध दी खौफनाक मौत!
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।