सर्दियों के दौरान घर पर हीटर-अलाव जलाएं तो बरतें ये 7 सावधानी
कोयला और अलाव जलाने से कार्बन डाई ऑक्साइड के अलावा कई जहरीली गैसें निकलती हैं। बंद कमरे में कोयला या अलाव जलाने से कमरे का ऑक्सीजन का लेवल घट जाता है। यह कार्बन डाई ऑक्साइड सीधे दिमाग पर असर करता है।
By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 19 Dec 2020 12:06 PM (IST)
नई दिल्ली/नोएडा [मोहम्मद बिलाल]। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ाने का काम किया है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग कमरों को गर्म रखने के लिए अलाव, अंगीठी और हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, घर पूरी तरह से बंद करने से यह जान लेवा हो सकता है, इसलिए डॉक्टरों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है। जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ संतराम वर्मा ने बताया कि कोयला और अलाव जलाने से कार्बन डाई ऑक्साइड के अलावा कई जहरीली गैसें निकलती हैं। बंद कमरे में कोयला या अलाव जलाने से कमरे का ऑक्सीजन का लेवल घट जाता है। यह कार्बन डाई ऑक्साइड सीधे दिमाग पर असर करता है और सांसों के जरिये शरीर के अंदर पहुंचता है। दिमाग पर असर होने से कमरे में सोया कोई भी इंसान बेहोश हो सकता है, जबकि रक्त में यह कार्बन घुलकर धीरे-धीरे ऑक्सीजन को कम कर देता है। कई बार रक्त में हीमोग्लोबिन का लेवल घट जाता है और बेहोशी छाने लगती है। इस कारण व्यक्ति की मौत हो जाती है।
ऐसे में घर के कमरे में एक से ज्यादा व्यक्ति सो रहे हैं तो ज्यादा देर तक आग न जलाएं। ज्यादा लोग होने से कमरे में ऑक्सीजन की और कमी हो जाती है। वहीं, बंद कमरे में लंबे समय तक हीटर जलाने से कमरे का तापमान बढ़ जाता है और नमी का लेवल कम हो जाता है। इस वजह से कई बार सांस संबंधी समस्या हो सकती है, इसलिए हीटर जलाते समय कमरे को पूरी तरह से बंद नहीं करना चाहिए। यदि रातभर हीटर जलाते हैं, तो कमरे में गीला कपड़ा भी टांग दें। जिससे कमरे की नमी बरकरार रहें। साथ में पानी से भरी बाल्टी भी रख सकते हैं।
यह बरतें सावधानी
- अलाव जलाकर उसके पास न सोएं।
- साथ में पानी से भरी बाल्टी जरूर रखें।
- आग जलाएं तो जमीन पर सोने से बचें।
- हीटर का प्रयोग थोड़े समय के लिए ही करें।
- घर में अगर कोई बच्चा हो, तो आग न जलाएं।
- हीटर या अंगीठी के सामने प्लास्टिक, कपड़े न रखें।
- घर में वेंटिलेशन हो तभी अलाव, हीटर या ब्लोअर चलाएं।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।