Move to Jagran APP

दिल्ली में परेड निकालने की जिद पर अड़े किसान, आज विज्ञान भवन में हो सकती है बैठक

किसानों का कहना है कि है कि चाहे जो हो जाए वह दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर शांतिपूर्वक तरीके से परेड निकालेंगे। उनके इस अड़ियल रवैये की वजह से ही खामपुर के एक रिसोर्ट में हुई किसान नेताओं व पुलिस की बैठक फिर बेनतीजा रही।

By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 22 Jan 2021 10:01 AM (IST)
Hero Image
बुधवार को भी विज्ञान भवन में ही पुलिस व किसानों की बैठक हुई थी।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। गौरतलब है कि तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद कराने की मांग पर अड़े किसानों का धरना प्रदर्शन शुक्रवार को 58वें दिन में प्रवेश कर गया है। एक ओर केंद्र सरकार तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को एक से डेढ़ साल तक ठंडे बस्ते डालने का शिकार किया है, जबकि कानून इन्हें रद करने की बात पर जोर दे रहे हैं। इस बीच 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस पर आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़े किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच शुक्रवार को फिर बैठक हो सकती है। किसानों का कहना है कि है कि चाहे जो हो जाए, वह दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर शांतिपूर्वक तरीके से परेड निकालेंगे। उनके इस अड़ियल रवैये की वजह से ही खामपुर के एक रिसोर्ट में हुई किसान नेताओं व पुलिस की बैठक फिर बेनतीजा रही। किसानों व पुलिस के अधिकारियों के बीच करीब दो घंटे तक चली इस बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला। सूत्रों के अनुसार अब अगली बैठक शुक्रवार को विज्ञान भवन में हो सकती है। बुधवार को भी विज्ञान भवन में ही पुलिस व किसानों की बैठक हुई थी।

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त दीपेंद्र पाठक, विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था उत्तरी परिक्षेत्र) संजय सिंह व उत्तरी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त एसएस यादव ने संयुक्त किसान मोर्चे के बलबीर ¨सह राजेवाल, डॉ. दर्शनपाल सिंह, योगेंद्र यादव समेत सात नेताओं के साथ बैठक की। यहां पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ ही हरियाणा व उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक के बाद बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा, 'पुलिस इस बात पर अड़ी है कि वो हमें रिंग रोड पर परेड नहीं करने देगी और हमारा कहना है कि हम वहीं परेड करेंगे।' हालांकि पुलिस की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया। 

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।