Move to Jagran APP

तेज रफ्तार का कहरः निजी FM रेडियो में कार्यरत युवती की सड़क हादसे में मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है, वहीं हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है।

By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 03 May 2018 08:37 AM (IST)
Hero Image
तेज रफ्तार का कहरः निजी FM रेडियो में कार्यरत युवती की सड़क हादसे में मौत

नोएडा (जेएनएन)। दिल्ली-एनसीआर तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में नामी  FM रेडियो में बतौर अकाउंटेंट कार्यरत तान्या खन्ना की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। फिलहाल जो प्राथमिक जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, घटना बुधवार तड़के 2 बजे की है।

ड्राइविंग के दौरान नोएडा सेक्टर-94 नाले के पास तान्या ने अपनी कार पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार नाले में जा गिरी। तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

बताया जा रहा है कि क्रेन की मदद से कार को नाले से बाहर निकाला गया और तान्या को अस्पताल पहुंचाय़ा गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी जानकारी सामने आई है कि तान्या गाजियाबाद में रहती थीं और रेडियो मिर्ची में काम करती थीं। पुलिस ने तान्या के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।