मौसम की सबसे ताजा अपडेटः जानें- बारिश कब होगी बंद, कब बदेलगा मौसम का मिजाज
मंगलवार से दिल्ली का तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने की संभावना है।
By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 28 Jul 2018 10:03 AM (IST)
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को सुबह हुई तेज बारिश शनिवार सुबह मद्धिम तो पड़ी है, लेकिन बारिश का सिलसिल अगले दो दिन यानी सोमवार तक जारी रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि मौसम का यह मिजाज सोमवार तक बना रहेगा। तब तक तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश रिकॉर्ड की जा सकती हैं। इसके बाद मंगलवार से दिल्ली का तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने की संभावना है।
इससे पहले दिल्ली में तकरीबन एक पखवाड़े से जारी हल्की व मध्यम बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। दिल्ली के तकरीबन सभी क्षेत्रों में शुक्रवार को झमाझम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 8:30 बजे तक मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई, जबकि इसके बाद कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई है। सबसे अधिक 7 मिमी बारिश नरेला में रिकॉर्ड की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।