सीवर लाइन से जुड़ेंगे 10 गावों और 64 अनधिकृत कालोनियों के सभी घर, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दी स्वीकृति
Delhi News दिल्ली सरकार नव निर्मित झीलों के पास भूजल स्तर के प्रवाह को जानने के लिए अध्ययन कराएगी। अलीपुर से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर तक पानी की पुरानी पाइप लाइन बदलकर नई पाइप बिछाई जाएगी। साथ ही सीवर लाइनों का विस्तार किया जा रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Sun, 02 Oct 2022 11:56 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी दिल्ली में बेहतर सीवरेज प्रबंधन और यमुना को स्वच्छ बनाने के लिए जल बोर्ड अनधिकृत कालोनियों व गांवों को भी सीवर नेटवर्क से जोड़ रहा है। इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को जलबोर्ड को 10 गावों व 64 अनधिकृत कालोनियों के सभी घरों में मुफ्त सीवर लाइन का कनेक्शन देने की स्वीकृति दी है। इसके अलावा दिल्ली सरकार नवनिर्मित झीलों के आसपास भूजल का प्रवाह जानने के लिए अध्ययन भी कराएगी।
''सीवर लाइनों का विस्तार व हर घर कनेक्शन देना जरूरी''
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बेहतर सीवरेज प्रबंधन और 24 घंटे जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए की दिशा में चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। इसके अलावा बेहतर साफ-सफाई, यमुना को स्वच्छ और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए सीवर लाइनों का विस्तार व हर घर कनेक्शन देना जरूरी है। इसलिए संत नगर, सिंघू, शाहबाद, प्रधान एन्क्लेव और कुरेनी के आसपास की 64 कालोनियों व 10 गांवों के घरों को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा।
Murder In Delhi: सुंदर नगरी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या के बाद तनाव, दो गुट आमने-सामने, भारी पुलिस बल तैनात
वर्तमान में इन इलाकों में सीवर लाइन के मैनहोल से लोगों के घरों तक सीवर लाइन बिछाने का कार्य काम चल रहा है। जल बोर्ड ने फैसला किया है कि जिन कालोनियों को सीवर कनेक्शन लेने के लिए अधिसूचित नहीं किया गया है और कालोनियों को जल बोर्ड के मेनटेनेंस डिविजन को नहीं सौंपा गया है, वहां निर्माण कार्य करने की जिम्मेदारी संभालने वाले जल बोर्ड का विभाग ही उपभोक्ताओं के घरों तक घरेलू सीवर कनेक्शन लाइन के विस्तार का काम पूरा करेगा। ताकि उपभोक्ता को खुद सीवर लाइन जोड़ने और सड़क काटने के लिए संबंधित एजेंसियों से स्वीकृति लेने की जरूरत न पड़े।
Photos: यूपी गेट पर एक बार फिर जुटे किसान, हवन के बाद दिल्ली की तरफ किया कूच; अलर्ट पर पुलिस
करावल नगर व मुस्तफाबाद के क्षेत्र की कालोनियों में जल बोर्ड ने पहले ही सीवर लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया है। इन इलाकों की कालानियों के घरों को सीवर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।