Delhi: आतंकियों ने दो बार की थी नेपाल के रास्ते पाकिस्तान जाने की कोशिश, पंजाब के बड़े नेता थे निशाने पर
Delhi Jahangirpuri Terrorist Arrest Case राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके से गिरफ्तार किए गए आतंकी नौशाद अली ने दिल्ली पुलिस के सामने कई अहम खुलासे किए हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी नौशाद पाकिस्तान के हैंडलर्स अशफाक और सुहेल के संपर्क में था जो लश्कर के आतंकवादी हैं।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Thu, 19 Jan 2023 10:28 AM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई। Jahangirpuri Terrorist Arrest Case : दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से 12 जनवरी को पकड़े गए दो संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी नौशाद अली पाकिस्तान के हैंडलर्स अशफाक और सुहेल के संपर्क में था, जो लश्कर के आतंकवादी हैं। सुहेल ने पंजाब में बड़े नेताओं को निशाना बनाने की योजना बनाई थी। नौशाद विभिन्न जेलों में रहने के दौरान पाकिस्तान के आतंकियों से मिला था।
Terror suspects caught in Jahangirpuri on Jan 12 |Terror suspect Naushad was in touch with Pakistan-based handlers Ashfaq & Suhail who're LeT terrorists.Suhail made plan to target big leaders in Punjab.Naushad met Pak-based terrorists during his stay in various jails:Delhi Police
— ANI (@ANI) January 19, 2023
दो बार की थी पाकिस्तान जाने की कोशिश
पूछताछ में आतंकी नौशाद अली ने दिल्ली पुलिस को बताया कि उसे अपने पाकिस्तानी आकाओं से निर्देश मिले थे और उसने दो बार नेपाल के रास्ते पाकिस्तान जाने की कोशिश की थी, लेकिन वह इसमें नाकाम रहा।
बता दें कि नौशाद अली और उसके सहयोगी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को पिछले गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। वे हरकत-उल अंसार संगठन और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के संपर्क में थे, जिसे भारत में एक आतंकी संगठन माना जाता है।
सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल सेल की पूछताछ में नौशाद ने खुलासा किया कि उसे लगातार पाकिस्तानी हैंडलर्स असफाक और सुहैल से निर्देश मिल रहे थे। नौशाद का पाकिस्तानी आतंकी असफाक उर्फ आरिफ से लगातार संपर्क में था। अशफाक उर्फ आरिफ आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का प्रमुख सदस्य है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।