Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Delhi News: पिछले आठ महीने में कैसी रही Delhi की आवोहवा, जानिए साल 2016 की अपेक्षा प्रदूषण स्तर

International Day पीछे मुड़कर देखें तो 2020 में देशव्यापी कोरोना लाकडाउन के दौरान अप्रैल माह में 16 और मानसून के दौरान अगस्त में चार दिन दिल्ली वालों को एकदम साफ हवा में खुलकर सांस लेने का मौका मिला था।

By Pradeep Kumar ChauhanEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 06:10 AM (IST)
Hero Image
Delhi News: अभी तक एक भी दिन दिल्ली का एयर इंडेक्स 50 से नीचे यानी अच्छी श्रेणी में पहुंचा है।

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। International Day: पढ़कर या सुनकर हैरत भले ही हो, लेकिन आठ माह बीत जाने के बावजूद 2022 में दिल्ली वासियों को एक बार भी साफ हवा में सांस लेने का मौका नहीं मिला। मानसून के दौरान भी दिल्ली का एयर इंडेक्स संतोषजनक स्तर तो आया, इससे नीचे नहीं। अच्छी श्रेणी की हवा किसी भी दिन नहीं रही। आलम यह है कि 2016 से लेकर अभी तक इस साल सबसे ज्यादा प्रदूषण देखने को मिल रहा है। वर्ष 2020 में दिल्ली को अनेकानेक बार ऐसी हवा में सांस लेने का अवसर मिला था।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से मिले आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से सात सितंबर तक 250 दिनों में मध्यम और संतोषजनक श्रेणी की हवा तो फिर भी मिली, लेकिन साफ यानी अच्छी श्रेणी की बिल्कुल नहीं। इसी तरह जून से सितंबर तक चार माह का समय मानसून सीजन का होता है। इस दौरान लगातार अच्छी वर्षा होने पर प्रदूषक तत्व भी धुल जाते हैं। हवा एकदम साफ और आसमान नीला हो जाता है।

बहुत बार तो इस सीजन में इंद्रधनुष भी देखने को मिल जाता है। लेकिन इस बार न तो अच्छी बरसात हो रही है, न मानसून सीजन में अभी तक एक भी दिन दिल्ली का एयर इंडेक्स 50 से नीचे यानी अच्छी श्रेणी में पहुंचा है।पीछे मुड़कर देखें तो 2020 में देशव्यापी कोरोना लाकडाउन के दौरान अप्रैल माह में 16 और मानसून के दौरान अगस्त में चार दिन दिल्ली वालों को एकदम साफ हवा में खुलकर सांस लेने का मौका मिला था।

इस दौरान एयर इंडेक्स 50 से भी नीचे आ गया था। पर्यावरण विशेषज्ञों की मानें तो 2009 में अधिसूचित उत्सर्जन मानकों में बदलाव करने की जरूरत है। साथ ही हाट स्पाट पर विशेष ध्यान देने सहित प्रदूषण फैलाने वाली हर छोटी बड़ी गतिविधि पर भी ध्यान देना होगा।

2016 से 2022 (8 सितंबर तक) के दौरान कितने दिन रही किस श्रेणी की हवा

श्रेणी 2016 2017 2018 2019 2020 2021 2022 अच्छी

0 2 0 2 5 0 0संतोषजनक 24 40 42 37 91 56 50 मध्यम 61 81 86 101 97 93 73 खराब 92 89 86 74 39 60 105बहुत खराब 54 36 28 27 15 33 21 गंभीर 6 0 6 7 2 6 1

कितने एयर इंडेक्स पर हवा की काैन सी श्रेणी

एयर इंडेक्स श्रेणी0 से 50 अच्छी51 से 100 संंतोषजनक101 से 200 मध्यम201 से 300 खराब301 से 400 बहुत खराब401 से 500 गंभीर501 से ऊपर आपातकालीन

  • इस साल मानसून का सीजन काफी निराश करने वाला रहा है। बीच बीच में काफी दिन बारिश हो ही नहीं रही है। इसके अलावा सड़कों के गड्ढों, सड़कों के किनारे डाले जाने मलबे और निर्माण कार्यों से उठने वाली धूल भी समस्या का सबब बन रही है। इन तमाम कारकों पर भी गंभीरता से ध्यान देना जरूरी हो गया है।\B-डा. अनिल गुप्ता, सदस्य, सीपीसीबी एवं डीपीसीसी