Move to Jagran APP

FB अकाउंट को लेकर सुर्खियों में अाया कुख्‍यात अपराधी सुंदर भाटी, जानें क्‍या है मामला

फर्जी दस्तावेज के आधार पर अकाउंट बनाकर उसके नाम से चैट की जा रही है। यह दावा सुंदर भाटी की पत्नी सुनीता भाटी ने किया है।

By Ramesh MishraEdited By: Updated: Tue, 08 May 2018 09:28 AM (IST)
Hero Image
FB अकाउंट को लेकर सुर्खियों में अाया कुख्‍यात अपराधी सुंदर भाटी, जानें क्‍या है मामला

नोएडा [ जेएनएन ]। जेल में बंद कुख्यात सुंदर भाटी निवासी घंघौला का फेसबुक अकाउंट फर्जी है। फर्जी दस्तावेज के आधार पर अकाउंट बनाकर उसके नाम से चैट की जा रही है। यह दावा सुंदर भाटी की पत्नी सुनीता भाटी ने किया है।

उन्होंने शनिवार को एसएसपी को शिकायत देकर फर्जी अकाउंट बनाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। सुंदर भाटी पिछले कई साल से जेल में बंद है। सुंदर भाटी के नाम से फेसबुक पर अकाउंट होने एवं उसके जेल में रहने के बावजूद अकाउंट सक्रिय होने की खबर समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया पर चल रही थी।

मामले सामने आने के बाद एसएसपी ने जांच की जिम्मेदारी साइबर सेल को सौंपी थी। शनिवार को सुंदर भाटी की पत्नी सूरजपुर में एसएसपी कार्यालय पहुंची। उसने दावा किया कि फेसबुक पर फर्जी दस्तावेज से सुंदर भाटी का फर्जी अकाउंट बनाया गया है, उसके नाम से ही चैट हो रही है। सुनीता ने एसएसपी से साइबर सेल को उनका मामला दर्ज कर कार्रवाई के आदेश देने की मांग की।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।