परंपरा और आधुनिकता का मिश्रण होगा न्यू गुजरात भवन
लुटियंस जोन मे बनने जा रहा न्यू गुजरात भवन परंपरा और आधुनिकता का मिश्रण
नई दिल्ली (संजीव गुप्ता)। लुटियंस जोन मे बनने जा रहा न्यू गुजरात भवन परंपरा और आधुनिकता का मिश्रण होगा। बाहर से इसका नजारा शाली किले जैसा होगा तो भीतर से यह सुरक्षा, इंटेलिजेस, साज-सज्जा एवं पर्यावरण के अनुकूल इमारत होगी। न्यू गुजरात भवन का निर्माण भी इसी महीने शुरू हो जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जिस तेजी से गुजरात के प्रति लोगो का रुझान बढ़ा है, दिल्ली का मौजूदा गुजरात भवन छोटा पड़ने लगा है। कौटिल्य मार्ग पर 1418 वर्ग मीटर मे बने मौजूदा भवन मे यूं तो 81 कमरे (9 सुईट, 68 डबल बेड, 4 सिंगल रूम) है, लेकिन अब यह स्पेस भी कम पड़ने लगा है। इसीलिए नया गुजरात भवन बनाने की जरूरत महसूस की गई। 25 बी अकबर रोड पर 7072 वर्गमीटर जगह पर बन रहे नए गुजरात भवन का डिजाइन नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) ने तैयार किया है। इंडिया गेट से महज डेढ़ कि.मी. की दूरी पर बन रहे इस भवन को गुजरात की परंपरागत लुक देने के लिए वहां के प्रसिद्ध विजय विलास पैलेस, लक्ष्मी विलास और कुछ अन्य ऐतिहासिक इमारतो के ढांचे की भी थोड़ी बहुत छवि न्यू गुजरात भवन मे दिखाई देगी।
धौलपुर एवं आगरा के लाल व सफेद पत्थर से तैयार होने वाला नया गुजरात भवन राजधानी की एक और शानदार इमारतो मे से एक होगा। उम्मीद है कि यह भवन सरकार की जरूरतो को भी पूरा करेगा और लोगो को भी लुभाएगा।
-अनूप कुमार मिलाल, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनबीसीसी
यह भी पढ़ें : महाराज अग्रसेन भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष बने विजय