प्रधानाचार्य मैरी ज्योत्सना राज्य शिक्षक पुरस्कार 2020 से होंगी सम्मानित
प्रधानाचार्य की साइंटिफिक अप्रोच और अधिक डेवलप हुई। इस लैब में विद्यार्थियों को विज्ञान प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग और गणित के विभिन्न पहलुओं को समझाने के साथ-साथ उपकरणों और औजारों का इस्तेमाल कर कुछ नया करने का अवसर मिल रहा है।
By Sanjay PokhriyalEdited By: Updated: Fri, 18 Dec 2020 10:11 AM (IST)
रितु राणा, पूर्वी दिल्ली। न्यू कोंडली बी ब्लॉक स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय की प्रधानाचार्य मैरी ज्योत्सना मिंज राज्य शिक्षक पुरस्कार 2020 से सम्मानित होंगी। ज्योत्सना मिंज पिछले 21 वर्षों से शिक्षण क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं। 2014 में यूपीएसई की परीक्षा देकर वह प्रधानाचार्य के पद पर पहुंची। उन्होंने बताया कि शिक्षक के रूप में इतने वर्ष काम करने के बाद जब वह प्रधानाचार्य बनी तो, सबसे पहला उन्होंने बच्चों के परिणाम में सुधार लाने का लक्ष्य बनाया। बच्चों की पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने स्कूल में कई नवीन कार्य किए, जिसके लिए उन्हें यह पुरस्कार मिलने जा रहा है।
ज्योतसना ने बताया कि जब से वह प्रधानाचार्या के रूप में इस स्कूल में आई, तब से स्कूल का परिणाम हर बार 90 फीसद से ऊपर आ रहा है। यह जिले का सबसे बड़ा स्कूल है। यहां साढ़े छह हजार बच्चे पढ़ते हैं। हर कक्षा के 12-12 सेक्शन हैं। यह स्कूल को संभालना एक बहुत बड़ा चैलेंज था, लेकिन उन्होंने यह जिम्मेदारी लेकर इस चैलेंज को भी पार कर लिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा निदेशालय द्वारा एक शिक्षक से प्रधानाचार्या के रूप में उनकी यात्रा ने उन्हें विद्यार्थियों के विकास के लिए काम करने के कई अवसर दिए। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों की शिक्षा पर अधिक ध्यान दिया।
प्रधानाचार्य के रूप में उनकी यात्रा जेजे कॉलोनी खिचड़ीपुर से शुरू हुई और वर्तमान में वह न्यू कोंडली में हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के सहयोग से उन्होंने विभिन्न क्षेत्र में स्कूल को आगे बढ़ाया। अटल टिंकरिंग लैब शुरू कर बच्चों की विज्ञान में बढ़ाई रूचि ज्योत्सना मिंज ने बताया कि उन्होंने तीन वर्ष पहले स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) शुरू करवाई। तब पूर्वी दिल्ली के किसी भी कन्या विद्यालय में एटीएल लैब नहीं थी।उन्होंने बताया कि इस लैब के जरिए उनके बच्चों की विज्ञान में बहुत रूचि बढ़ी है। उनके सोचने-समझने के तरीकों में बदलाव आया है।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।