खरीदारी के बहाने चोर ने उड़ाए लाखों के गहने, चार दिन बाद हुआ खुलासा
ज्वेलरी के शोरूम में खरीदारी के बहाने घुसे चोर ने पलक झपकते ही लाखों रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। घटना का चार दिन बाद स्टॉक देखने पर चला। सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हो गई है।
By Edited By: Updated: Fri, 22 Feb 2019 08:55 PM (IST)
गाजियाबाद, जेएनएन। ज्वेलरी के शोरूम में खरीदारी के बहाने घुसे चोर ने पलक झपकते ही लाखों रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। घटना का पता चार दिन बाद स्टॉक देखने पर चला। सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हो गई है। पीड़ित ने सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
राजनगर एक्सटेंशन की एसजी इंप्रेशंस सोसायटी में रहने वाले हरि कुमार वर्मा का रिवर हाइट्स प्लाजा में ज्वेलरी शोरूम है। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को एक व्यक्ति खरीदारी के बहाने आया और कुछ लेडीज ब्रेसलेट व कंगन निकलवाए। इसी दौरान वह किसी काम से बाहर गए। शोरूम पर उनका बेटा आशीर्वाद और बेटी आस्था भी मौजूद थे। लौटकर आए तो वह बाद में खरीदारी करने की बात कहकर चला गया।21 फरवरी को कुछ महिलाएं ब्रेसलेट खरीदने के लिए आईं। उन्होंने स्टॉक देखा तो सोने के ब्रेसलेट के दो पैकेट गायब थे, जिनमें कुल आठ ब्रेसलेट रखे थे। सीसीटीवी फुटेज चेक की तो 17 फरवरी को आया व्यक्ति स्टॉक से उक्त पैकेट निकालते दिख रहा है।
घटना को उसी वक्त अंजाम दिया गया था, जब वह बाहर गए थे। हरि कुमार के मुताबिक ये ब्रेसलेट आठ तोले के थे, जिनकी कीमत करीब पौने तीन लाख रुपये है। सिहानी गेट थाना प्रभारी संजय पांडे का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान की कोशिश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।