Delhi AIIMS और RML अस्पताल में 22 जनवरी को आधे दिन की रहेगी छुट्टी, कांग्रेस नेता ने कहा- यह फरमान मौत बनकर मंडराएगा
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। इस दौरान कई राज्यों ने अपने यहां आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। वहीं दिल्ली में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। इस बीच विभिन्न अस्पतालों ने आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की। इस पर विपक्ष ने सवाल उठाना शुरू कर दिया। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने इसे तुगलकी फरमान बताया है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी को दिल्ली स्थित एम्स और राम मनोहर लाल लोहिया अस्पताल ने आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। दोनों अस्पताल ने नोटिस जारी कर कहा कि 22 जनवरी 2024 को दोपहर 2:30 बजे तक आधे दिन की छुट्टी रहेगा। राम मनोहर लोहिया में ओपीडी पंजीकरण काउंटर दोपहर 1:30 बजे के बाद खुलेंगे।
एम्स अधिकारी ने कहा- सभी अप्वाइंटमेंट को रीशेड्यूल किया जा रहा है और क्रिटिकल क्लिनिकल सर्विस जारी रहेंगी। यदि कोई मरीज आता है तो हम उन्हें प्रबंधित करने का प्रयास करेंगे। शाम की ओपीडी चालू रहेगी।
All appointments are being rescheduled and critical clinical services will be functional. If any patients come we will try to accommodate them. Evening OPDs will be functioning: AIIMS official https://t.co/3Xfbxsm1YR
— ANI (@ANI) January 20, 2024
अलका लांबा ने कहा- ये तो भगवान राम को भी स्वीकार नहीं
वहीं अस्पताल के इस फैसले को विपक्ष ने निशाने पर लिया है। अलका लांबा ने एक्स पर पोस्ट किया- जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे मरीजों के लिए यह तुगलकी फरमान मौत बन कर मंडराएगा। फैसला अमानवीय है। ऐसे फैसले तो भगवान राम को भी स्वीकार नहीं होंगे। एक डॉक्टर भी अपने सामने मौत के मुंह में जाते मरीज को 2:30 बजने तक इंतजार करने को नहीं कह सकता। फैसले को वापस लिए जाना चाहिए। यह निंदनीय है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।