Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

DU Admission: स्नातक प्रवेश के लिए आज जारी होगी तीसरे चरण की सीट आवंटन सूची, अंतिम तारीख से पहले करें फीस जमा

DU Graduate Admission 2024 दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के दो चरण पूरे होने के बाद अब मिड एंट्री के जरिए प्रवेश का मौका है। 11 सितंबर को तीसरे चरण की आवंटन सूची जारी होगी। जिन छात्रों के पहले और दूसरे चरण में आवेदन निरस्त हो गए थे वे भी मिड एंट्री के नियमों के अनुसार अपनी विषय-मैपिंग को सही कर पाएंगे और प्राथमिकताओं को एडिट कर सकेंगे।

By uday jagtap Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 11 Sep 2024 09:41 AM (IST)
Hero Image
DU Admission 2024: डीयू में दाखिले के लिए तीसरे चरण की सीट आवंटन सूची जारी होगी। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। DU Admission 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के दो चरण पूरे हो चुके हैं। मिड एंट्री के आवेदन भी पूरे हो गए हैं। 11 सितंबर बुधवार को तीसरे चरण की आवंटन सूची जारी की जाएगी।

इसके साथ ही प्रदर्शन आधारित कार्सों, सीडब्ल्यू, पाठ्येत्तर गतिविधियां, खेल और वार्ड कोटा के लिए सीट आवंटन की दूसरी सूची भी जारी की जाएगी।

15 सितंबर तक करें फीस जमा 

डीयू ने कहा है कि छात्र 11 सितंबर से 13 सितंबर शाम 4.59 तक आवंटन स्वीकार कर सकेंगे। कॉलेज 11 सितंबर से 14 सितंबर 4.59 बजे तक आवेदन को सत्यापित कर स्वीकृत करेंगे। 15 सितंबर तक फीस जमा की जा सकेगी।

69 कॉलेजों की 71,600 सीटों पर होंगे प्रवेश

डीयू में 69 कॉलेजों की 71,600 सीटों पर प्रवेश लिए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय इस वर्ष पांच से 50 प्रतिशत तक अतिरिक्त सीट आवंटन ले रहा है। ऐसे में अगर सीटें खाली रहती हैं तो आगे और स्पॉट राउंड आयोजित किए जा सकते हैं।

45,532 छात्रों ने सीट की फ्रीज 

डीयू में कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम पोर्टल के जरिये हो रही प्रवेश प्रक्रिया के दो चरणों के बाद 74,300 प्रवेश पूरे हो चुके हैं। इसमें 45,532 छात्रों ने सीट फ्रीज की है।

यह भी पढ़ें: DUSU Election 2024: डूसू चुनाव में रहा है ABVP का वर्चस्व, 11 साल में आठ बार जीत दर्ज की