Delhi Metro: मेट्रो यात्रियों के दिल को छू गया डीएमआरसी का यह ट्वीट, पढ़कर आप भी हो जाएंगे भावुक
Delhi Metro एक यात्री ने मेट्रो सेवाओं को लेकर ऐसा ट्वीट किया कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम को भी इसका जवाब देने के लिए बाध्य होना पड़ा। इन दोनों शानदार ट्वीट की इंटरनेट मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।
By Jp YadavEdited By: Updated: Mon, 07 Mar 2022 11:56 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। अपनी आधुनिक और सुगम सेवाओं के लिए देश ही नहीं दुनियाभर में मशहूर 'दिल्ली मेट्रो' की लोग जमकर तारीफ करते हैं। दिल्ली-एनसीआर के 30 लाख से अधिक लोगों की लाइफलाइन बन चुकी दिल्ली मेट्रो को लेकर यात्री के एक ताजा कमेंट ने दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) को भी भावुक कर दिया। यात्री के दिल छू लेने वाले ट्वीट से अभिभूत डीएमआरसी ने इसका जवाब भी बेहद प्यार से दिया है। यात्री के दिल जीत लेने वाले ट्वीट का जिस अंदाज में डीएमआरसी ने प्रतिक्रिया दी है, उसकी इंटरनेट मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।
हुआ यूं कि कृष नाम के एक शख्स ने दिल्ली मेट्रो के लिए ट्वीट किया- 'ये मेट्रो नो होती तो मेरी, जिंदगी अधूरी सी होती'। इस ट्वीट के वायरल होते ही डीएमआरसी ने भी प्रतिक्रिया में देर नहीं लगाई और बेहद खूबसूरत शब्दों में शुक्रिया अदा किया। डीएमआरसी ने इसके जवाब में ट्वीट किया-'आपके प्यार भरे शब्द... सुन कर अच्छा लगा।'गौरतलब है कि पिछले कई सालों से दिल्ली-एनसीआर की लाइफलाइन बनी दिल्ली मेट्रो को लेकर लोग अपने अनुभव और दिक्कतें साझा करते रहे हैं। इसी कड़ी में कृष नाम के मेट्रो यात्री ने अपने दिल की बात ट्वीट करके कही। खास बात यह है कि दिल्ली मेट्रो अपने यात्रियों के ट्वीट का जवाब देने में तत्पर रहता है और मुनासिब होने पर जवाब भी देता है।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को एक और सुविधा मिल गई है। इसके तहत दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (डीटीटीडीसी) के 'देखो मेरी दिल्ली' ऐप के जरिये मेट्रो कार्ड भी रिचार्ज भी कर पाएंगे। यात्री अबव टूरिस्ट ऐप से अपने मेट्रो स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं। इस ऐप के जरिये दिल्ली मेट्रो का किराया और रूट की डिटेल भी हासिल हो सकेगी।
ऐसे करें रिचार्ज उपभोक्ता को दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन टूरिस्ट ऐप पर जाना होगा। इसके बाद 'ट्रेवल विदइन दिल्ली' सेक्शन में जाना होगा। यहां पर मेट्रो टैब का विकल्प दिखाई देगा। उसे क्लिक करते ही रिचार्ज का ऑप्शन आएगा। एक क्लिक के बाद रिचार्ज हो जाएगा। दरअसल, यह ऐप्लीकेशन डीएमआरसी की वेबसाइट से लिंक किया गया है। बता दें कि मोबाइल ऐप्लिकेशन विदेशी टूरिस्ट और उन लोगों के लिए भी उपयोगी होगा जो दिल्ली मेट्रो रिचार्ज विकल्प या किराया और रूट से संबंधित जानकारी चाहते हैं।
Delhi Metro Silver Line: जानिये- 23.6 किलोमीटर लंबी सिल्वर लाइन की खूबियां, फरीदाबाद के यात्री भी उठा सकेंगे लाभ
UP Exit Poll 2022: किसान नेता राकेश टिकैत को झटका ! एग्जिट पोल में जमकर मिलीं भाजपा को सीटें
क्या सीएनजी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ाए जाएंगे? इंटरनेट मीडिया पर उड़ी अफवाहCNG Price Hike: सीएनजी की गाड़ियों से सफर हुआ महंगा, आइजीएल ने किया कीमतों में इजाफा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।