Move to Jagran APP

Delhi Pollution: इस बार दीवाली पर आठ सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है प्रदूषण, देखें बीते कुछ वर्षों का रिकॉर्ड

Delhi Air Pollution इस बार दिवाली आठ सालों में सबसे ज्यादा प्रदूषित रह सकती है। पराली जलाने के मामलों में आ रही तेजी और मौसम के कारकों से इस बात के साफ संकेत दिख रहे हैं कि दीवाली पर दिल्ली का एक्यूआई 400 पार कर सकता है। अभी तक मौसम का जो रुख दिख रहा है उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है।

By sanjeev Gupta Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 30 Oct 2024 10:21 PM (IST)
Hero Image
Diwali pollution: आठ सालों में सबसे प्रदूषित रह सकती इस बार दीवाली। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Diwali Pollution: इस बार दीवाली आठ सालों में सबसे ज्यादा प्रदूषित रह सकती है। पराली जलाने के मामलों में आ रही तेजी और मौसम के कारकों से इस बात के साफ आसार दिख रहे हैं कि दीवाली पर दिल्ली का एक्यूआई 400 पार कर सकता है।

वर्ष 2016 में तो दीवाली से एक दिन पूर्व ही एक्यूआई ''गंभीर'' श्रेणी में पहुंच गया था। हवा की रफ्तार कम होने और पराली के धुएं का असर अब दिल्ली की हवा पर साफ दिखाई देने लगा है।

 दीवाली के दिन पहुंच सकती है 'गंभीर' श्रेणी में

अभी तक मौसम का जो रुख दिख रहा है, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दीवाली के पहले तो हवा ''बहुत खराब'' श्रेणी में आ ही चुकी है, बृहस्पतिवार को दीवाली के दिन ''गंभीर'' श्रेणी में पहुंच सकती है।

फाइल फोटो

अगर ऐसा होता है तो यह वर्ष 2016 के बाद सबसे ज्यादा प्रदूषित दीवाली हो सकती है। सीपीसीबी के आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल यानी 2023 में दीवाली से पहले और दीवाली के दिन हवा सबसे ज्यादा साफ-सुथरी रही थी।

साल 2015 के बाद दीवाली से एक दिन पहले और दीवाली के दिन का AQI

  • वर्ष 2015
दीवाली से पहले 10 नवंबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक : 353

दीवाली के दिन 11 नवंबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 343

  • वर्ष 2016
दीवाली से पहले 29 अक्टूबर ,वायु गुणवत्ता सूचकांक: 403

दीवाली के दिन 30 अक्टूबर वायु गुणवत्ता सूचकांक: 431

  • साल 2017
दीवाली से पहले 18 अक्टूबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 302

दीवाली (19 अक्टूबर) वायु गुणवत्ता सूचकांक: 319

  • साल 2018
दीवाली से पहले 06 नवंबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 338

दीवाली (07 नवंबर), वायु गुणवत्ता सूचकांक : 281

  • साल 2019
दीवाली से पहले 26 अक्टूबर,  वायु गुणवत्ता सूचकांक: 287

दीवाली 27 अक्टूबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 337

  • साल 2020
दीवाली से पहले 13 नवंबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 296

दीवाली14 नवंबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 414

  • साल 2021
दीवाली से पहले 03 नवंबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 314

दीवाली 04 नवंबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 382

  • साल 2022
दीवाली से पहले 23 अक्टूबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 259

दीवाली के दिन 24 अक्टूबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 312

  • साल 2023
दीवाली से पहले 11 नवंबर: 220

दीवाली के दिन 12 नवंबर: 218

Delhi Pollution दिल्ली में प्रदूषण अभी भी बना हुआ है और दीवाली पर इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना है। मंगलवार को हवा की गुणवत्ता (Air Quality) में सुधार हुआ लेकिन बुधवार को हालात फिर से खराब दिखे। एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद व ग्रेटर नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता थोड़ी बेहतर दर्ज हुई।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में भीषण ट्रैफिक जाम से लोग परेशान, सड़कों पर रेंगती रही गाड़ियां; देखें PHOTOS

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।