Move to Jagran APP

New Delhi: इस वर्ष तीन बड़े युद्धाभ्यास कर शक्ति प्रदर्शन करेगी वायुसेना, जानें कब होंगे आयोजित

वायुसेना इस साल तीन बड़े युद्धाभ्यास का आयोजन करने वाली है और भारतीय वायुसेना भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रक्षा अधिकारियों ने कहा कि तीन युद्धाभ्यास में से पहला अभ्यास वायुशक्ति-2024 जैसलमेर में किया जाएगा। इस दौरान राफेल सुखोई-30 एमकेआइ तेजस मिराज 2000 और मिग -29 सहित सभी प्रमुख लड़ाकू विमान मारक क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।

By Agency Edited By: Shoyeb AhmedUpdated: Mon, 29 Jan 2024 05:27 AM (IST)
Hero Image
भारतीय वायु सेना इस साल तीन बड़े युद्धाभ्यास कर करेगी शक्ति प्रदर्शन (फाइल फोटो)
एएनआई, नई दिल्ली। Air Force Will Demonstrate Power: भारतीय वायुसेना भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वायुसेना इस साल तीन बड़े युद्धाभ्यास का आयोजन करने वाली है।

रक्षा अधिकारियों ने कहा कि तीन युद्धाभ्यास में से पहला अभ्यास वायुशक्ति-2024 जैसलमेर में किया जाएगा। इस दौरान राफेल, सुखोई-30 एमकेआइ, तेजस, मिराज 2000 और मिग -29 सहित सभी प्रमुख लड़ाकू विमान मारक क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।

17 फरवरी को होगा अभ्यास

बता दें कि यह अभ्यास 17 फरवरी को होने वाला है। इसके बाद वायुसेना इस वर्ष अप्रैल में गगनशक्ति अभ्यास का आयोजन करने वाली है। इस दौरान वायुसेना लद्दाख से हिंद महासागर और भुज से अरुणाचल प्रदेश तक शक्ति प्रदर्शन करेगी।

युद्धाभ्यास के लिए लंबी दूरी की वायु रक्षा प्रणाली एस-400 या सुदर्शन को पश्चिमी और उत्तरी दोनों मोर्चों पर तैनात किए जाने की उम्मीद है।

अगस्त के आसपास होगा भारत का पहला बहुराष्ट्रीय अभ्यास तरंग शक्ति

इस वर्ष अगस्त के आसपास जोधपुर में पहला बहुराष्ट्रीय अभ्यास तरंग शक्ति-2024 को आयोजित किया जाएगा। इसमें जर्मनी, फ्रांस, इटली, अमेरिका और अन्य प्रमुख मित्र देशों की सेनाएं भागीदारी कर सकती हैं। यह अभ्यास वायुसेना का इस साल का तीसरा बड़ा युद्धाभ्यास होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।