Delhi Crime News: लूटपाट का विरोध करने पर युवक की हत्या करने वाले 3 आरोपित गिरफ्तार
तिलक नगर में मंगलवार रात लूटपाट का विरोध करने पर रंजन नामक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Thu, 06 Aug 2020 02:53 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। तिलक नगर में मंगलवार रात लूटपाट का विरोध करने पर रंजन नामक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा पुलिस ने एक नाबालिग को भी पकड़ा है। नाबालिग ने ही चाकू से रंजन पर वार किया था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में हत्या के बारे में पुलिस को और जानकारी मिलने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये लोग और कितने जगहों पर लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुके हैं। सस्ते लोन का झांसा देकर ठगने वाला गिरफ्तार
उधर, ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने सस्ते लोन का झांसा देकर ठगने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित बैंक में 10 लाख रुपये का चेक लेकर कैश कराने के लिए पहुंचा था, लेकिन बैंक ने इस दौरान खाताधारक को फोन कर सूचित कर दिया। इसके बाद मामला सामने आया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित हिफ्जुर रहमान को गिरफ्तार कर उससे कई बैंकों की चेकबुक, मोबाइल फोन व लैपटॉप बरामद किए हैं।
दक्षिणी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि चार जुलाई को कोटक महिंद्रा बैंक की जीके शाखा ने मदनगीर के कमल कुमार को 10 लाख रुपये की उनकी चेक कैश कराने की जानकारी दी। इस पर शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने इतनी बड़ी राशि का कोई चेक साइन नहीं किया है। इस दौरान बैंक प्रशासन ने आरोपित युवक को बैंक में ही रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले दो लड़कों ने उन्हें दो करोड़ रुपये का सस्ता लोन दिलाने के नाम पर खाते की जानकारी ली थी और तीन कैंसिल चेक भी उनसे ले लिया था।
संदिग्ध युवक उनमें से एक है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, पासबुक व चेकबुक इत्यादि बरामद किए गए हैं। आरोपित का दूसरा साथी आकाश मिश्रा प्रयागराज का रहने वाला है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हिफ्जुर रहमान एमबीए डिग्रीधारक है और लोगों को एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बनकर सस्ते लोन का झांसा देकर ठगी करता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।