Move to Jagran APP

सड़क पर दौड़ रहे तीन एथलीट और कोच पहुंच गए अस्पताल, टूट गया सपना

नोएडा स्टेडियम के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से चार लोग घायल। दिल्ली स्टेट एथलीट की तैयारी के लिये दौड़ लगा रहे थे तीनों छात्र।

By Amit SinghEdited By: Updated: Fri, 03 Aug 2018 10:38 AM (IST)
Hero Image
सड़क पर दौड़ रहे तीन एथलीट और कोच पहुंच गए अस्पताल, टूट गया सपना
नोएडा (सुरेंद्र राम)। नोएडा स्टेडियम के पास बृहस्पतिवार सुबह दौड़ लगा रहे तीन एथलीटों को इटिओस कार ने टक्कर मार दी। कार की चपेट में उनका कोच भी आ गया। दो एथलीटों का पैर टूट गया है और एक की आंखों के पास गंभीर चोट आई है। सिर में गंभीर चोट आने की वजह से कोच विनय हिन्दू को आइसीयू में भर्ती किया गया है।

हादसे के दौरान सभी सेक्टर 31 स्थित शहीद भगत सिंह पार्क से नोएडा स्टेडियम के बीच दौड़ लगा रहे थे। तीनों दिल्ली स्टेट एथलीट की तैयारियों में जुटे थे। घायल होने से तीनों की इस प्रतियोगिता में भाग लेने की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं। मामले में शहीद भगत सिंह सेना के कार्यकारिणी सदस्य अविनाश सिंह ने सेक्टर-20 कोतवाली में आरोपी कार चालक के खिलाफ शिकायत दी है।

थाना सेक्टर-20 प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि हादसे में घायल चारों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने इटियोस कार को कब्जे में ले लिया है। चालक को भी मौके से पकड़ लिया गया है। परिजनों की तरफ से चालक के खिलाफ शिकायत दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।

एक के बाद एक को कुचलती गई कार

अविनाश सिंह ने बताया कि निठारी गांव के रहने वाले कन्हैया (12), अतुल (14) और अभिषेक (16) एथलीट हैं। तीनों को शहीद भगत सिंह सेना की तरफ से एथलीट की तैयारी कराई जा रही है। इन्हें शहीद भगत सिंह सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय हिन्दू कोचिंग दे रहे हैं। तीनों छात्र हैं और रोज सुबह 5 से 7 बजे तक सेक्टर-31 पार्क से नोएडा स्टेडियम तक दौड़ लगाते हैं।

बृहस्पतिवार को सुबह करीब 6 बजे सभी दौड़ लगा रहे थे। नोएडा स्टेडियम के पास पीछे से आ रही इटियोस कार ने चारों को टक्कर मार दी। कन्हैया के दोनों पैरों पर कार का पहिया चढ़ गया है। इससे दोनों पैरों में गंभीर फ्रैक्चर हो गया है। अतुल के दोनों पैरों के पंजे पर पहिया चढ़ने से बुरी तरह से जख्मी हो गया है। अभिषेक धक्का लगने से गिर गया और उसकी आंखों के पास गंभीर चोट आई है। उसे 6 टांके लगे हैं। कोच विनय के सिर में गंभीर चोट आई है और उन्हें 32 टांके लगे हैं।

दिल्ली एथलीट की तैयारियों पर लगा ब्रेक

तीनों छात्र अच्छे धावक हैं। कन्हैया यूपी स्टेट एथलीट में जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। जीआइपी में आयोजित डेकैथलॉन प्रतियोगिता में कन्हैया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। अतुल इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे थे। अतुल ने ओपन एज एथलीट प्रतियोगता में कई मेडल जीत चुके हैं। 15 अगस्त को शहीद भगत सिंह सेना की तरफ से आयोजित होने वाली मैराथन में भी तीनों शामिल होने वाले थे। इसके अलावा दो महीने बाद आयोजित होने वाली दिल्ली स्टेट एथलीट की तैयारी में भी जुटे थे। हादसे में घायल होने की वजह से दोनों प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने की संभावना बेहद कम हो गई है।

आर्थिक तंगी के शिकार हैं तीनों छात्र

हादसे में घायल तीनों छात्र गरीब परिवार के हैं। कन्हैया के पिता की मौत हो चुकी है। उनकी मां घरों में खाना बनाती हैं। अतुल के पिता रसोईं गैस सिलेंडर की डिलीवरी करते हैं। अभिषेक के परिवार की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं है। डीएस मेमोरियल स्कूल में कन्हैया छठीं, अतुल नौवीं और अभिषेक 10वीं कक्षा का छात्र है। स्कूल की फीस सेना की तरफ से दी जाती है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।