Delhi News: करोलबाग में पिस्टल के बल पर 3 करोड़ की डकैती, CCTV कैमरों में कैद हुए बदमाश
Delhi News पुलिस के मुताबिक मूलरूप से राजस्थान के रहने वाले भैरव राज पुरोहित की करोलबाग में मोबाइल एसेसरीज की छह से ज्यादा दुकानें हैं। उनका मोबाइल एसेसरीज का बड़ा काम होने की बात बताई जा रही है। वह गफ्फार मार्केट के डी माटा एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।
By Rakesh Kumar SinghEdited By: Pradeep Kumar ChauhanUpdated: Sat, 08 Oct 2022 08:33 PM (IST)
नई दिल्ली [राकेश कुमार सिंह]। मध्य जिला के करोलबाग स्थित गफ्फार मार्केट में बदमाशों ने शुक्रवार रात हथियारों के बल पर एक मोबाइल एसेसरीज की दुकान में घुसकर तीन करोड़ से अधिक नगदी लूटकर फरार हो गए। बदमाशों की संख्या छह से ज्यादा बताई जा रही है।
हथियारों से लैस होकर बाइक पर आए थे बदमाश
हथियारों से लैस तीन बदमाश दूसरी मंजिल पर स्थित दुकान के अंदर आए थे जबकि उनके अन्य साथी मार्केट काम्पलेक्स के बाहर नीचे बाइक स्टार्ट करके खड़े थे। तीन बाइकों से बदमाशों को गफ्फार मार्केट के पास वारदात को अंजाम देने के लिए आने की पुलिस को जानकारी मिली है।
दिल्ली में सख्ती के बावजूद नहीं थम रहा अपराध, करोलबाग में मोबाइल पार्ट्स की दुकान पर 3 करोड़ की डकैती
राजधानी के लचर कानून व्यवस्था की खुली पोल
लूट की रकम तीन करोड़ से अधिक भी हो सकती है। त्याेहारी सीजन में राजधानी के कई जिलों में हर रोज हो रही हत्या, लूटपाट, झपटमारी व डकैती की घटनाओं ने राजधानी के लचर कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से राजस्थान के रहने वाले भैरव राज पुरोहित की करोलबाग में मोबाइल एसेसरीज की छह से ज्यादा दुकानें हैं। उनका मोबाइल एसेसरीज का बड़ा काम होने की बात बताई जा रही है। वह गफ्फार मार्केट के डी माटा एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।
Delhi News: बेखौफ बदमाशों ने दुकान के बाहर फिल्मी स्टाइल में की ताबड़तोड़ फायरिंग, फिर मांगी 50 लाख की रंगदारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।