Move to Jagran APP

उत्तरांखड के एक नाले में बही कार, बुराड़ी में रहने वाले पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगे मोहान क्षेत्र में उफनाए पनियाली कॉजवे में कार बहने से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 28 Aug 2018 03:12 PM (IST)
Hero Image
उत्तरांखड के एक नाले में बही कार, बुराड़ी में रहने वाले पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
नई दिल्ली/नैनीताल (जेएनएन)। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगे मोहान क्षेत्र में उफनाए पनियाली कॉजवे में कार बहने से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने जान जोखिम में डाल वाहन में फंसी महिला को बचा लिया। कार सवार बैजरों (पौड़ी गढ़वाल) स्थित पैतृक गांव में धार्मिक अनुष्ठान कराने के बाद वापस दिल्ली लौट रहे थे।दिल दहला देने वाली यह दुर्घटना सोमवार शाम की है।

मूल रूप से गडरी गांव, पोस्ट बैजरों (पौड़ी गढ़वाल) निवासी उमेश चंद्र ध्यानी (49) पुत्र राधेश्याम ध्यानी परिवार के साथ एफ-358, गली नंबर-आठ, पंप हाउस के पास, तोमर कॉलोनी बुराड़ी, दिल्ली में रहते थे। हालिया वह पत्नी कुसुम, बेटा अमित (21) व साले अजय लखेड़ा (49) के साथ पैतृक गांव में पूजा अर्चना के लिए गए थे।

सोमवार को ये सभी कार से वापस लौट रहे थे। मोहान क्षेत्र में पनियाली कॉजवे का नाला उफान पर होने के कारण उसका वेग जबर्दस्त था। पानी के तेज बहाव से बेखबर चालक कार को आगे बढ़ाने लगा। तभी वाहन उफनाए नाले में बहता चला गया। कार पूरी तरह बरसाती नाले में डूब जाने से उमेश चंद्र ध्यानी, बेटे अमित व साले अजय लखेड़ा ने दम तोड़ दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।