Move to Jagran APP

Noida Encounter: पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

Noida Encounter ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। घायल बदमाश की पहचान मोनू यादव मुकेश और पवन के रूप में हुई है। पुलिस बदमाशों की आपराधिक हिस्ट्री खंगाल रही है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 12 Nov 2024 12:36 PM (IST)
Hero Image
पुलिस की गोली लगने के बाद आरोपित गिरफ्तार किया गया। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बिसरख थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के गश्त के दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। फिलहाल पुलिस तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के मुताबिक, पुलिस कर्मी मंगलवार सुबह गश्त कर रहे थे। इसी दौरान नया हैबतपुर चौकी क्षेत्र में गौर सिटी दो के पास तीन संदिग्ध दिखे। उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपित पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे।

पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को दबोचा

जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। टीम ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में घायल बदमाश की पहचान मोनू यादव मूल निवासी बाबूगढ़, जिला हापुड, वर्तमान पता बम्हैटा गाजियाबाद, मुकेश निवासी चिपियाना, बिसरख और पवन निवासी सुनसरी लाल कुआं के रूप में हुआ है। डीसीपी ने बताया बदमाशों की आपराधिक हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

ये भी पढ़ें-

नोएडा में पसीने में नहाए पति को देखकर पत्नी ने काटी कॉल, डिजिटल अरेस्ट से बचाया; आप भी हो जाइए सावधान

तमंचे के साथ दो आरोपित गिरफ्तार

जेवर कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान एक आरोपित के पास से तमंचा व कारतूस जब्त कर मुकदमा दर्ज किया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील भारद्वाज के मुताबिक रविवार रात जहांगीरपुर कस्बा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिवप्रताप ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई।

आरोपित के कब्जे से दो तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए। आरोपित की पहचान अलीगढ़ जिला के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव राघवगढ़ी निवासी मोहित डागर के रूप में हुई। आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, अज्ञात पर मुकदमा

जेवर कोतवाली क्षेत्र में हादसे में युवक की मौत के मामले में पुलिस आरोपित चालक की तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, बुलंदशहर जिला के डिबाई थाना क्षेत्र के औरंगाबाद कसेर निवासी मोहन ने तहरीर दी। बताया शनिवार को उसका नाती दीपक गुरुग्राम से बाइक पर गांव गोलगढ़ी अलीगढ़ जा रहा था।

पलवल मार्ग पर झुप्पा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर घायल हो गया। राहगीरों ने उसे जेवर स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया था, जहां डाक्टर ने दीपक को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने आरोपित चालक पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।