निर्माणाधीन टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकराई कार, 3 युवकों की मौत, 2 घायल Faridabad News
फरीदाबाद में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Sat, 06 Jul 2019 05:03 PM (IST)
फरीदाबाद, जेएनएन। राजमार्ग स्थित गांव पृथला और गदपुरी के समीप खाली पड़े टोल नाका के निकट शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कोकिला वन धाम में शनिदेव की परिक्रमा के बाद कार से वापस लौट रहे दिल्ली के बिजवासन निवासी 22 वर्षीय कन्नू उर्फ धीरज और 24 वर्षीय कार्तिक और गुरुग्राम के दनकौर निवासी हिमांशु की मौत हो गई। जबकि कार में सवार मृतकों के साथी विकास और वरूण गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार की सुबह शवों का फरीदाबाद के बीके अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं घायलों को दिल्ली के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मृतक धीरज के मामा प्रदीप राणा ने पुलिस को बताया कि पांचों दोस्त शुक्रवार की शाम को यूपी के मथुरा जिले के कोसीकलां स्थित कोकिला बन में शनिदेव के दर्शन करने गए थे। दर्शन कर वे शुक्रवार को देर रात वापस लौट रहे थे। इसी दौरान गांव पृथला और गदपुरी के समीप खाली पड़े टोल नाका के समीप उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। गदपुरी पुलिस चौकी प्रभारी पुलिस उपनिरीक्षक विनोद कुमार के अनुसार परिजनों के बयान के आधार पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।
पहली तनख्वाह मिलने के बाद बाहर खाना खाने के लिए गए थे पांचों दोस्त
हिमांशु सहरावत की नौकरी लगी थी और इस महीने उन्हें पहली तनख्वाह मिली थी। तनख्वाह मिलने के बाद वे धीरज, कार्तिक, विकास व वरुण के साथ बाहर खाना खाने के लिए गए। वरुण के भाई जितेंद्र ने बताया कि हमें तो मुरथल जाने की बात कहकर वरुण घर से निकले थे। जब सभी दोस्त मिले होंगे तो पलवल की ओर जाने की योजना बनाई होगी और सभी वहीं चले गए। वहां से जब देर रात वे घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ।
हिमांशु सहरावत की नौकरी लगी थी और इस महीने उन्हें पहली तनख्वाह मिली थी। तनख्वाह मिलने के बाद वे धीरज, कार्तिक, विकास व वरुण के साथ बाहर खाना खाने के लिए गए। वरुण के भाई जितेंद्र ने बताया कि हमें तो मुरथल जाने की बात कहकर वरुण घर से निकले थे। जब सभी दोस्त मिले होंगे तो पलवल की ओर जाने की योजना बनाई होगी और सभी वहीं चले गए। वहां से जब देर रात वे घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ।
धीरज, कार्तिक व हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई वहीं विकास व वरुण गंभीर रूप से घायल हो गए। वरुण का इलाज रोहिणी स्थित जयपुर गोल्डन अस्पताल में चल रहा है। उनको कमर के नीचे कई फ्रैक्चर हैं। डॉक्टर ने पहले 72 घंटे आइसीयू में रखने का फैसला किया है।
हिमांशु के परिजन प्रवीण राणा ने बताया कि यह बहुत ही दुखदायी घटना है। हंसते खेलते बच्चे थे। सभी घर से शाम सात बजे के आसपास निकले थे। धीरज की शादी तो महज सात महीने पहले ही हुई थी। वहीं कार्तिक की शादी डेढ़ वर्ष पहले हुई थी। हंसता खेलता परिवार मिनट में बिखर गया। जितेंद्र ने बताया कि हमारे पास शुक्रवार रात डेढ़ बजे दुर्घटना की कॉल आई। हम सब भागे-भागे वहां गए। वहां देखा कि वरुण के दोनों पैरों में गहरे जख्म हैं। इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी काफी चोटें आई है। वरुण की गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली लाया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।