गाजियाबाद में BJP महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी पर बदमाशों ने ताना तमंचा
शनिवार रात को भाजपा के महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी का मुरादनगर थानाक्षेत्र के गांव नेकपुर में रात्रि प्रवास का कार्यक्रम प्रस्तावित था।
गाजियाबाद [ जेएनएन ] । रात्रि प्रवास के लिए पाइप लाइन मार्ग होते हुए गांव नेकपुर जा रहे भाजपा के महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी की गाड़ी पर चौकी के ठीक सामने तीन युवकों ने तमंचा तान दिया। गाड़ी में बैठे गनर को देखकर तीनों युवक वहां से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही एसपी देहात व सीओ सदर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं, इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ पाइप लाइन चौकी पर जमा हो गई। शनिवार रात को भाजपा के महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी का मुरादनगर थानाक्षेत्र के गांव नेकपुर में रात्रि प्रवास का कार्यक्रम प्रस्तावित था।
देर शाम मानसिंह गोस्वामी गाजियाबाद के अग्रसेन भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर पांच नंबर भïट्टे से पाइप लाइन मार्ग होते हुए फाचू्र्रनर से गांव नेकपुर जा रहे थे। कार में मानसिंह गोस्वामी के अलावा गनर रघुकांत कठेरिया व चालक सुखदेव त्यागी मौजूद थे। रात करीब साढ़े आठ बजे जब वह पाइप लाइन चौकी के सामने पहुंचे तभी उन्हें एक युवक सड़क के बीचोंबीच खड़ा मिला।
गाड़ी का हॉर्न बजाने पर भी जब युवक सड़क से नहीं हटा तो चालक ने पाइप लाइन चौकी के सामने कार में ब्रेक लगा दिए। कार के रुकते ही दो और युवक वहां आ गए और तीनों युवकों ने महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी की कार पर तमंचा तान दिया।
इस घटना के बाद भाजपा महानगर अध्यक्ष की कार में बैठे गनर रघुकांत कठेरिया सचेत हो गए और उन्होंने अपनी रायफल उठा ली। गनर के रायफल उठाते ही तीनों युवकों की नजर उस पर पड़ी और वह जंगल के रास्ते फरार हो गए। इसके बाद महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने इसकी सूचना फोन कर पुलिस व कार्यकर्ताओं को दी।
इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ पाइप लाइन चौकी पर जमा हो गई। कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा करते हुए बदमाशों को पकडऩे की मांग की। सूचना मिलते ही एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्या व सीओ सदर प्रभात कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने युवकों की तलाश के लिए कांबिंग भी की, लेकिन वह हाथ नहीं आए। इस संबंध सीओ सदर प्रभात कुमार ने बताया कि आरोपितों की तलाश में पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।