Delhi: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने फोड़ा एक और लेटर बम, दिल्ली सरकार पर लगाए गंभीर आरोप; LG को लिखी चिट्ठी
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक और लेटर बम फोड़ा है। सुकेश ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। चिट्ठी में दिल्ली सरकार पर मेडिकल क्षेत्र की एक निजी फर्म से नियमों का उल्लंघन कर अनुबंध करने आरोप लगाया है। साथ ही चुनाव में फर्म द्वारा AAP को पैसा देने का आरोप लगाया है।
By Ashish GuptaEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Sat, 19 Aug 2023 11:25 PM (IST)
नई दिल्ली, आईएएनएस। ठगी के आरोपित सुकेश चंद्रशेखर ने उपराज्यपाल को पत्र लिखा है। उसमें दिल्ली सरकार पर मेडिकल क्षेत्र की एक निजी फर्म से नियमों का उल्लंघन कर अनुबंध करने आरोप लगाया है। यह आरोप भी आरोप मढ़ा है कि गोवा विधानसभा चुनाव के लिए इस फर्म ने आप को 13 करोड़ रुपये दिये थे।
सुकेश ने जांच की मांग की
सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में विस्तार से जांच कराने का अनुरोध किया है। पत्र में लिखा है कि दिल्ली सरकार ने विभिन्न अस्पतालों के लिए ब्लड और अन्य बायोसैंपल संसाधित करने के लिए एक निजी फर्म से कई अनुबंध किए हैं। आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के निर्देश पर उसके कर्मचारियों ने निजी फर्म के मुंबई कार्यालय से किश्तों में 13 करोड़ रुपये एकत्र किए थे।