Move to Jagran APP

किसान आंदोलन को धार देने के लिए राकेश टिकैत ने फिर से बदली प्रोफाइल पिक्चर, देखिए बदली तस्वीर में नया रूप

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को इंटरनेट मीडिया एकाउंट ट्विटर पर फिर से अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल दी अब वो अपनी पुराने किसान लुक में नजर आने लगे हैं उन्होंने हरी टोपी वाली नई तस्वीर लगा दी है।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Tue, 10 Aug 2021 01:17 PM (IST)
Hero Image
राकेश टिकैत ने कुछ दिन पहले हरी टोपी वाली तस्वीर को हटा दिया था।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को इंटरनेट मीडिया एकाउंट ट्विटर पर फिर से अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल दी, अब वो अपनी पुराने किसान लुक में नजर आने लगे हैं उन्होंने हरी टोपी वाली नई तस्वीर लगा दी है। इससे पहले 21 जुलाई को उन्होंने अपनी हरी टोपी वाली तस्वीर को हटा दिया था और बिना टोपी की तस्वीर लगा दी थी, अब 21 दिनों के बाद ही उन्होंने पुरानी तस्वीर फिर से अपलोड कर दी है।

इससे पहले जब उन्होंने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदली थी तो लोग कह रहे थे कि ये तस्वीर बदलने के पीछे का कारण समझ से परे हैं मगर अब जब उन्होंने पुराना लुक धारण करते हुए फोटो लगाई है तो वो किसान नेता नजर आने लगे हैं। इससे पहले उन्होंने महान क्रांतिकारी मंगल पांडे की जन्म जयंती पर उन्हें नमन किया उसके बाद अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल दी थी। 21 जुलाई को फोटो बदले जाने के बाद उनकी नई प्रोफाइल पिक्चर को 600 से अधिक लोगों ने रिट्वीट भी किया था।

दरअसल अभी तक राकेश टिकैत को जब भी कहीं सार्वजनिक स्थान पर देखा जाता था, वो उनको अपने सिर पर टोपी लगाए ही देखा जाता रहा है, यदि टोपी नहीं होती थी तो वो सिर पर हरे रंग का कुछ न कुछ पहने जरूर होते थे। कई बार मंच पर उनको इन्हीं चीजों के साथ देखा भी गया है मगर 21 जुलाई को उन्होंने अपने एकाउंट पर जो फोटो अपलोड की थी उसमें न तो उनके सिर पर कोई टोपी थी ही गले में हरे रंग का किसी तरह का कोई किसान नेता जैसा फटका।

उनकी इस नई फोटो को देखने के बाद कई लोगों ने ट्वीट भी किया था और बदले रूप का कारण भी पूछा था। अपनी उस नई फोटो में राकेश टिकैत एकदम सामान्य जैसे दिख रहे थे, उनकी नई फोटो में गमछा भी नहीं नजर आ रहा था। अब वो वापस पुराने रूप में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में अब घर बैठे मिलेंगी DL समेत RTO की 30 से अधिक सुविधाएं, CM केजरीवाल ने लॉन्च की स्कीम

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में लोगों को अब नहीं काटने पड़ेंगे RTO के चक्कर, सिर्फ इन दो सेवाओं के लिए जाना पड़ेगा दफ्तर

Pinky Choudhary: जानिये- कौन है पिंकी चौधरी, जिसका जंतर मंतर पर बवाल से है गहरा नाता !

ये भी पढ़ें- चांदनी चौक का नया रूप हर आने-जाने वाले को कर रहा आकर्षित, कहीं और नहीं मिलेगी ऐसी व्यवस्था

दिल्ली पुलिस ने 93 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने के आरोप में कोलकाता की एक कंपनी के निदेशक को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

गुजरात से दिल्ली आकर तीन बदमाशों की तिकड़ी करती थी वारदात, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।