JNU Admission 2024: जेएनयू में MBA में एडमिशन लेने का आज आखिरी दिन, आवेदन के लिए उम्मीदवारों को देना होगा इतना शुल्क
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एबीवीएसएमई) की ओर से संचालित एमबीए कार्यक्रम में शनिवार 15 जून से प्रवेश बंद हो जाएंगे। प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे चरण की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। एबीवीएसएमई के डीन प्रो. हीरामन तिवारी ने बताया कि एबीवीएसएमई ने एमबीए का अपना पहला बैच 2019 में शुरू किया गया था।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एबीवीएसएमई) की ओर से संचालित एमबीए कार्यक्रम में शनिवार 15 जून से प्रवेश बंद हो जाएंगे। प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे चरण की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
एबीवीएसएमई के डीन प्रो. हीरामन तिवारी ने बताया कि एबीवीएसएमई ने एमबीए का अपना पहला बैच 2019 में शुरू किया था। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट, पर उपलब्ध कराए गए।
ऑनलाइन एप्लिकेशन फार्म के माध्यम से जमा कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर आवंटित एप्लिकेशन नंबर व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना आवेदन जमा कर सकेंगे।
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को दो हजार रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा, जो कि जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए है। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह आवेदन शुल्क 1000 रुपये रखा है।
उम्मीदवारों को जेएनयू एमबीए में प्रवेश के लिए फोटो और हस्ताक्षर, 10वीं मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट, ग्रेजुएशन की मार्कशीट और कैट (2023) या जीमैट स्कोर (विदेशी नागरिकों के लिए) सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी की जरूरत होगी। उम्मीदवारों का चयन कैट स्कोर (70 प्रतिशत वेटेज), ग्रुप डिस्कशन (10 प्रतिशत वेटेज) और साक्षात्कार (20 प्रतिशत वेटेज) पर आधारित होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।