Move to Jagran APP

Top Delhi-NCR News: शकूरपुर की चर्च बिल्डिंग धराशायी, BJP का धरना प्रदर्शन; पढ़ें दिल्ली-NCR की प्रमुख खबरें

Today Delhi NCR Latest News in Hindi दिल्ली-एनसीआर में नौ फरवरी यानी गुरुवार को कई खबरें सामने आई है जिन्हें आपके के लिए जानना बेहद जरूरी है। शकूरपुर इलाके में स्थित एक चर्च बिल्डिंग में धराशायी हो गई।

By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Thu, 09 Feb 2023 03:27 PM (IST)
Hero Image
पढ़िए दिल्ली और एनसीआर की प्रमुख खबरें।
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शकूरपुर इलाके में स्थित एक चर्च की इमारत ढह गई, जिससे तीन लोग घायल हो गए। हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मामले को लेकर दिल्ली के अग्नि शमन सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि इमारत के ऊपरी तल पर मरम्मत का काम चल रहा था, जिसके यह हादसा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर...

विवाद में कैटरिंग स्टाफ की पीट-पीटकर हत्या

राजधानी दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-12 में गुरुवार सुबह एक मामूली विवाद को लेकर एक कैटरिंग सर्विस में काम करने वाले कार्मचारी की पीट-पीटकर हत्या की गई। यह घटना एक समारोह के दौरान घटी है। जानकारी के मुताबिक, खाने को लेकर कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद कैटरिंग कर्मचारी की हत्या की गई। पढ़ें पूरी खबर..

जासूसी कांड को लेकर भाजपा का प्रदर्शन

दिल्ली की राजनीतिक गलियारों में जासूसी कांड को लेकर हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर एक धरना प्रदर्शन हुआ, जिसमें भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आप सरकार पर कई आरोप लगाए हैं।  पढ़ें पूरी खबर...

कार चालक ने स्पीच थेरेपिस्ट को मारी टक्कर

दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-52 के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने निजी स्कूल में स्पीच थेरेपिस्ट को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ स्पीच थेरेपिस्ट की ब्रेन सर्जरी करनी पड़ी है। डॉक्टरों के मुताबिक, स्पीट थेरेपिस्ट की हालत गंभीर है। पढ़ें पूरी खबर

पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने ठगे 34 लाख

दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में भारी पुलिस चेकिंग के बावजूद बदमाशों ने एक कारोबारी के कर्मचारी से करीब 34 लाख रुपये की ठगी की। यह घटना सब्जी मंडी थाना क्षेत्र में घटी। बता दें कि बदमाश पुलिस की वर्दी पहनकर आए और उन्होंने पीड़ित को जबरन कार में बैठा लिया। पढ़ें पूरी खबर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।