Move to Jagran APP

बजट से पहले जानें कितना रहा आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का दाम

शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 15 पैसे की कटौती की गई, अब पेट्रोल 70.94 रुपये बिक रहा है।वहीं, डीजल प्रति लीटर 10 पैसा सस्ता होकर 65.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Fri, 01 Feb 2019 02:09 PM (IST)
बजट से पहले जानें कितना रहा आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का दाम
नई दिल्‍ली, जेएनएन। दिल्ली के साथ एनसीआर के लोगों के लाखों लोगों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट का सिलसिल जारी है। शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 15 पैसे की कटौती की गई, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 70.94 रुपये बिक रहा है। वहीं, डीजल प्रति लीटर 10 पैसा सस्ता हो गया है, जिससे डीजल 65.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल की यह कीमत पिछले 9 महीने में सबसे कम है।

इससे पहले रविवार को पेट्रोल 2018 में सबसे निम्नतम स्तर पर आ गया था, जबकि डीजल की कीमत 9 महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई थी। माना जा रहा है कि साल 2019 में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट होगी।

यहां पर बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल के दाम में 22 पैसे की कमी की थी, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 69.26 रुपये से घटकर 69.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। वहीं, डीजल की कीमत में 23 पैसे की कटौती की गई थी, जिससे डीजल दिल्ली में 63.32 रुपये से 63.09 रुपये प्रति लीटर पर आ गया था।

हालांकि इससे पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रहने से 17 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 82.83 रुपये और डीजल 75.69 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था। जानकारों का मानना है कि अगले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य में कुछ और गिरावट हो सकती है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।