Move to Jagran APP

Vegetables Price: मानसून की रसोई पर मार, दिल्ली में टमाटर 100 रुपये किलो; हरी सब्जियां भी हुई महंगी

Delhi Vegetables Price बारिश के कारण सब्जियां महंगी हो गई हैं। मानसून की मार दिल्ली में लोगों की किचन पर पड़ रही है। टमाटर तो काफी महंगा हो गया है। वहीं अन्य सब्जियां भी महंगी हो गई हैं। बारिश की वजह से सब्जियों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसलिए सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी हो रही है।

By Jagran News Edited By: Geetarjun Updated: Sat, 20 Jul 2024 11:30 PM (IST)
Hero Image
बारिश की वजह से सब्जियां हुई महंगी।
पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में अभी टमाटर अपना रंग दिखा रहा है। इसके अलावा सब्जियां भी महंगी हो गई हैं। इन सबका कारण देश के विभिन्न हिस्सों में प्रतिकूल मौसम की स्थिति है, जिसका असर रसोई पर पड़ रहा है।

सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित होने के कारण दिल्ली के खुदरा बाजारों में शनिवार को टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। वहीं, मदर डेयरी के खुदरा आउटलेट, सफल पर टमाटर 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

कितनी है कीमत

उपभोक्ता मामलों के विभाग के अनुसार, शनिवार (20 जुलाई) को दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमतें 93 रुपये प्रति किलोग्राम थीं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 20 जुलाई को टमाटर की अखिल भारतीय औसत कीमत 73.76 रुपये प्रति किलोग्राम थी। टमाटर की कीमत में तेज वृद्धि की वजह ज्यादा गर्मी और बारिश के कारण आपूर्ति न हो पाना थी।

अन्य सब्जियां भी महंगी

दिल्ली और कुछ अन्य शहरों में टमाटर, आलू और प्याज की कीमतें बहुत ज़्यादा हैं। अत्यधिक गर्मी और बारिश ने आपूर्ति बाधित की, जिससे कीमतों में उछाल आया। पश्चिमी दिल्ली में मदर डेयरी स्टोर पर शनिवार को प्याज 46.90 रुपये प्रति किलोग्राम और आलू 41.90 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचा जा रहा है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में प्याज 50 रुपये प्रति किलो और आलू 40 रुपये प्रति किलो है। प्याज 44.16 रुपये प्रति किलो और आलू 37.22 रुपये प्रति किलो है। टमाटर, आलू और प्याज ही नहीं, अन्य हरी सब्जियों के दाम भी ऊंचे स्तर पर हैं।

ये भी पढ़ें- बरसात के दिनों में आपको बीमार बना सकती हैं ये सब्जियां, Monsoon Diet से तुरंत करें इन्हें आउट

शनिवार को सब्जियों की कीमतें

स्पंज लौकी (तोरी)- 59 रुपये प्रति किलो

करेला- 49 

फ्रेंच बीन्स- 89 रुपये

भिंडी- 49 रुपये

टिंडा- 119 रुपये

हरी शिमला मिर्च- 119 रुपये

बैंगन (छोटा)- 49 रुपये

बैगन (बड़ा)- 59 रुपये

परवल- 49 रुपये

लौकी (घिया)- 39 रुपये

अरवी- 69 रुपये

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।