आसमान छू रही सब्जी की कीमतें, 80 के पार पहुंचा टमाटर
सब्जियों के प्रमुख आपूर्तिकर्ता राज्यों में बारिश और बाढ़ की वजह से दिल्ली के खुदरा बाजारों में टमाटर के दाम बढ़ गए हैं।
By Manish PandeyEdited By: Updated: Sun, 21 Jul 2019 02:02 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। देश भर में हो रही भारी बारिश और बाढ़ का असर अब सब्जियों की कीमतों पर पड़ रहा है। सब्जियों के प्रमुख आपूर्तिकर्ता राज्यों में बारिश और बाढ़ की स्थिति के बाद दिल्ली के खुदरा बाजारों में टमाटर के दाम 60-80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं।
दिल्ली के अधिकांश खुदरा दुकानों और सब्जी मंडियों में टमाटर की कीमतें 80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं, जबकि आम दिनों में टमाटर लगभग 20-30 रुपये प्रति किलो की सामान्य दर से बिक रहा था। पहाड़गंज मंडी के सब्जी विक्रेताओं के अनुसार भिंडी, लौकी और प्याज की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मना जा रहा है कि अगर अगले एक महीने में हालात काबू में नहीं आते हैं तो इनके दाम और बढ़ने सकते हैं। खाने को स्वादिष्ट बनाने वाला धनिया के 250 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है।सब्जी विक्रेता श्याम सुंदर सिंह ने एएनआइ को बताया कि टामाटर के दाम बढ़ने से इसकी आपूर्ति पर भी असर पड़ा है। जो लोग 3 किलो टमाटर खरीदते थे, वे अब केवल 1 किलो खरीद रहे हैं। 10-15 रुपये के सामान्य दर से थोक बाजार में मिलने वाला टमाटर अब 25 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इसके अलावा खराब मौसम और बारिश के कारण परिवहन भी महंगा हो गया है। जिसका सीधा असर टमाटर की किमतों पर पड़ रहा है।
बता दें कि दिल्ली में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों से टमाटर की आपूर्ति होती है। इन राज्यों में बाढ़ और भारी बारिश के कारण टमाटर की फसलें क्षतिग्रस्त हुई हैं। फिलहाल दिल्ली में बेंगलुरु से टमाटर की आपूर्ति की जा रही है। चूंकि मांग अधिक है और आपूर्ति कम इसलिए कीमतों में अचानक बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। कुछ सब्जी विक्रेताओं का मानना है कि कीमतें कम होने में एक या दो महीने का अभी समय लगेगा।वहीं टमाटर के एक खरीदार ने कहा कि टमाटर का इस्तेमाल हर खाने में होता है। दाम बढञने की वजह से हमारी जेब पर असर पड़ रहा है। सरकार को कम कीमतों पर टमाटर की आपूर्ति करनी चाहिए क्योंकि मध्यम वर्ग के लिए एसी दरों पर टमाटर खरीदना मुश्किल है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।