नानक साहिब के आदर्शो से जीवन में बदलाव की परंपरा जारी : हरिंदर सिंह
एक से नौ फरवरी तक इस प्रदर्शनी के अंतिम दिन फिल्म निर्माता-निर्देशक बॉबी बेदी व पेंटर सिद्धार्थ ने ‘गुरु नानक साहिब व कविता’ सत्र में प्रस्तुति दी।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Mon, 10 Feb 2020 05:41 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। नेशनल म्यूजियम में गुरु नानक साहिब के 550 वर्षो के प्रकाशोत्सव के अवसर पर विजन एंड ऑपरच्युनिटी फॉर यूथ एंड कम्युनिटी एमपॉरमेंट-वॉयस सिख रिसर्च इंस्टीट्यूट, यूएसए की ओर से नौ दिवसीय प्रदर्शनी ‘गुरु नानक साहिब वन-नेस टू वन - आइडेंटिटी’ का समापन हुआ। प्रदर्शनी के दौरान पेंटिंग, चित्रों व अन्य माध्यमों से गुरु नानक साहिब से जुड़ी कई कहानियां प्रस्तुत की गईं। एक से नौ फरवरी तक इस प्रदर्शनी के अंतिम दिन फिल्म निर्माता-निर्देशक बॉबी बेदी व पेंटर सिद्धार्थ ने ‘गुरु नानक साहिब व कविता’ सत्र में प्रस्तुति दी।
वहीं, गुरु नानक सबद गायक उस्ताद इकबाल अहमद खान व दिल्ली घराना से शास्त्रीय गायक उस्ताद वुसत इकबाल खान ने ‘इक ओंकार : गुरु नानक दी कहानी बेबे नानकी की जुबानी’ की यादगार प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर वन-नेस के संदेश के साथ पैनल चर्चा, कार्यशालाओं, कविता और संगीत के जरिये अनुभव और संबद्धतता जाहिर करने का अवसर प्रदान किया गया।
प्रदर्शनी के तहत आयोजित विभिन्न सत्रों में बच्चों के प्रदर्शन, इंटरैक्टिव आर्ट, दास्तानगोई प्रदर्शन, थीम्ड वर्कशॉप, निर्देशित पर्यटन जैसे कई कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। इस मौके पर सिख रिसर्च इंस्टीट्यूट के संस्थापक हरिंदर सिंह ने कहा कि ‘गुरु नानक साहिब के आदर्शो ने असंख्य जीवन में बदलाव लाने की परंपरा आज भी जारी रखी है।
आज भी दुनिया को उनके ‘वैश्विक-ज्ञान’ की असाधारण और प्रेरक कहानियां सुनने-सुनाने की जरूरत है। इस अवसर पर सिग्मा ग्रुप के साथ कई अन्य संगठनों के अलावा वन-नेस राजदूतों की उत्साही टीम व स्वयंसेवकों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस मौके पर सिख रिसर्च इंस्टीट्यूट के संस्थापक हरिंदर सिंह, डेवलपमेंट ऑफ म्यूजियम एंड कल्चरल स्पेसेस के सीईओ राघवेंद्र सिंह, एआइपीएल के निदेशक दलजीत सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता एचएस फूलका, स्वामी अग्निवेश, गायक और पर्यावरणविद दलेर मेहंदी, कलाकार मेहताब मोल्ला व दशमीत सिंह, कल्चरल विजनरी डॉ. अर्शिया सेठी, कुलजीत सिंह, कलाकर-निर्देशक डॉ. कुमुद दीवान, तरणप्रीत मेहंदी, गुरसिमरन कौर, नीलू सिंह और अनिका सिंह आदि मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।