Move to Jagran APP

ट्रैफिक जाम से बचने के लिए यातायात पुलिस ने कसी कमर, किसान चौक पर मिलेगा डायवर्जन

डायवर्जन प्लान के अनुसार सुबह सात बजे से 11 बजे तक बिसरख और सूरजपुर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन गोल चक्कर से सीधे और शाहबेरी व तिलपता की ओर से आने वाले वाहन दाहिने मुड़कर एनएच-9 व तिगड़ी की तरफ नहीं जा सकेंगे।

By Edited By: Updated: Tue, 04 Sep 2018 04:49 PM (IST)
Hero Image
ट्रैफिक जाम से बचने के लिए यातायात पुलिस ने कसी कमर, किसान चौक पर मिलेगा डायवर्जन
नोएडा [जेएनएन]। किसान चौक पर जाम से मुक्ति दिलाने के लिए यातायात पुलिस ने सुबह और शाम के समय पीक आवर में डायवर्जन प्लान किया है। इस प्लान को मंगलवार से ही लागू कर दिया गया है। यातायात विभाग की तरफ से जारी डायवर्जन प्लान के अनुसार सुबह सात बजे से 11 बजे तक बिसरख और सूरजपुर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन गोल चक्कर से सीधे और शाहबेरी व तिलपता की ओर से आने वाले वाहन दाहिने मुड़कर एनएच-9 व तिगड़ी की तरफ नहीं जा सकेंगे।

इस रास्ते जाने वाले सभी प्रकार के वाहन एनएच, गाजियाबाद व शाहबेरी की तरफ जाने के लिए गोल चक्कर से बाएं मुड़कर सीधे जाने के बाद पर्थला चौक की तरफ बने यू-टर्न से वापस गोल चक्कर आकर वहां से बाएं एनएच की तरफ व सीधे शाहबेरी की तरफ जा सकेंगे। वहीं शाम पांच बजे से 10 बजे तक सेक्टर-71 व पर्थला गोल चक्कर से आने वाला सभी प्रकार का यातायात गोल चक्कर से दाहिने नहीं मुड़ सकेगा।

वहीं तिगड़ी और एनएच की तरफ से आने वाले लोग सीधे बिसरख व सूरजपुर की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन लोगों को बिसरख और सूरजपुर की तरफ जाने के लिए गोल चक्कर से शाहबेरी की तरफ बने गोल चक्कर से यू-टर्न लेकर वापस किसान चौक गोल चक्कर आकर बाएं मुड़कर बिसरख, सूरजपुर व नोएडा की तरफ जाना पड़ेगा।

डायवर्जन का ट्रायल

यातायात विभाग किसान चौक पर ट्रैफिक का दबाव और हर रोज पीक आवर में लगने वाले जाम की स्थिति को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट कर इससे मुक्ति दिलाने के प्रयास में जुटा है। अभी डायवर्जन का ट्रायल किया जा रहा है। सफल होने पर इसे स्थाई तौर पर जर्सी बैरियर लगाकर लागू कर दिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।