Delhi Traffic Jam: दिल्ली में तेज बारिश से कई इलाकों में ट्रैफिक जाम, जलभराव से वाहनों के थमे पहिए
Traffic Jam In Delhi दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इससे जलभराव की समस्या के साथ दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की दिक्कतें देखने को मिली है। तेज बारिश के ट्रैफिक जाम से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी परेशानी हुई है।
By AgencyEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Mon, 01 May 2023 06:14 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में दो दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। सोमवार यानी एक मई को दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इससे जलभराव की समस्या के साथ दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की दिक्कतें देखने को मिली है।
लोगों को हुई भारी परेशानी
तेज बारिश के ट्रैफिक जाम से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी परेशानी हुई है। दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि कंट्रोल रुम में उन्हें ट्रैफिक समस्या की 31 कॉल प्राप्त हुई है। इसके अलावा जलभराव से जुड़ी 3 कॉल मिली है। झंडेवालान मंदिर, पश्चिम विहार, रोहिणी और दक्षिणी दिल्ली समेत कई इलाकों में लोगों को जाम की समस्या रही है।
Traffic Alert
Traffic is heavy on Aurobindo Marg in the carriageway from IIT towards Adhchini due to waterlogging near Adhchini. Kindly avoid the stretch. pic.twitter.com/tOE1qy45V9
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) May 1, 2023
कैब चालकों ने रद्द कर दी बुकिंग
खास बात है कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करके जानकारी दी कि IIT से अधचिनी की ओर कैरिजवे में अरबिंदो मार्ग पर अधचिनी के पास जलभराव के कारण भारी ट्रैफिक जाम है, कृपया इधर जाने से बचें। ट्रैफिक जाम और जलभराव के चलते लोगों को कैब बुक करने में भी दिक्कत हुई। लाजपत नगर से मंडी हाउस जा रही सौम्या सिंह ने कहा कि 6 कैब चालकों ने बुकिंग रद्द कर दी।कैब किराए में रहा उतार-चढ़ाव
साथ ही कैब की बुकिंग के समय किराए में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। कई लोगों ने ट्विटर पर ट्रैफिक जाम और जलभराव की परेशानी साझा की। एक ट्विटर यूजर ने कहा, "पंचशील पार्क से अगस्त क्रांति मार्ग की ओर जाने वाले फ्लाईओवर के नीचे ट्रैफिक जाम हो गया। साथ ही पीरागढ़ी और नांगलोई के बीच रोहतक रोड पर भारी ट्रैफिक है।
एक अन्य यात्री ने ट्वीट किया, "रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास रोहिणी सेक्टर-8 क्रॉसिंग पर ट्रैफिक जाम है।" एक अन्य यात्री ने कहा कि बारापुला फ्लाईओवर जाम है और कई जगहों पर जलभराव है। सिविक सेंटर के पास, पूसा रोड पर हनुमान मंदिर के पास, साकेत में मैक्स अस्पताल के पास और द्वारका फ्लाईओवर के पास भी यातायात प्रभावित हुआ है। लाजपत नगर, आईटीओ, लोधी रोड, लुटियंस दिल्ली, पूर्वी हिस्से और नोएडा से भारी बारिश की सूचना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।